डोनाल्ड ट्रंप ने बेंजामिन नेतन्याहू के बारे में क्यों कहा ‘विच हंट’? एक केस को रद्द करने की उठाई मांग

What Means Witch Hunt: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को लेकर एक वर्ड ‘विच हंट’ का इस्तेमाल किया, जिसे उन्होंने हास्यास्पद बताया और नेतन्याहू के खिलाफ लंबे समय से चल रहे भ्रष्टाचार के केस में रद्द करने की मांग की। उन्होंने कहा कि इजरायल के प्रधानमंत्री एक योद्धा हैं और उन्हें दोषमुक्त किया जाना चाहिए। राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल अकांउट पर एक लंबा पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने लिखा कि जिस व्यक्ति ने अपने देश की गरिमा बचाने के लिए इतना कुछ किया है, उस पर भ्रष्टाचार और विश्वासघात के आरोप हास्यास्पद ‘विच हंट’ और अकल्पनीय है।” उन्होंने आगे कहा कि नेतन्याहू के खिलाफ चल रहा मुकदमा तुरंत रद्द कर दिया जाना चाहिए और उस महान नायक को क्षमादान दे दिया जाना चाहिए।

—विज्ञापन—

Read More at hindi.news24online.com