IND W vs ENG W: भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा है। लीड्स टेस्ट में भारतीय टीम के युवा बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम की ओर से 5 शतक लगाए गए हैं। लेकिन इसके बाद भी भारतीय टीम को जीत नहीं मिली है। जिसके बाद इंग्लिश टीम ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।
लेकिन अब लीड्स टेस्ट में हार के 24 घंटे भी नहीं बीते और इंग्लैंड में टीम इंडिया (Team India) को वनडे में हार का सामना करना पड़ा है। टेस्ट के बाद वनडे में टीम इंडिया को शिकस्त मिली है। ‘शुभमन गिल की बहन’ शतक लगाने के बाद भी टीम को जीत नहीं दिला सकी हैं। इंग्लैंड में मिली बैक टू बैक हार से फैंस भी काफी निराश हो गए हैं।
IPL 2026 से पहले बड़ा बदलाव, एक्टर सलमान खान बने दिल्ली टीम के मालिक
IND W vs ENG W: लीड्स टेस्ट के बाद टीम इंडिया को मिली एक और हार
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड के बीच में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसमें पहला मैच लीड्स के मैदान पर खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया (Team India) को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। अब लीड्स टेस्ट में हार के 24 घंटे के अंदर ही टीम इंडिया को दूसरा झटका लगा है। दरअसल, भारतीय महिला टीम इंग्लैंड टीम के खिलाफ 5 टी-20 और तीन वनडे मैच की सीरीज के लिए इंग्लैंड पहुंची है।
इस सीरीज से पहले इंडिया वूमेंस टीम और ईसीबी डेवलेपमेंट वूमेंस-11 के बीच में मैच खेला गया। जोकि लंदन के बेकेनहैम स्थित द काउंटी ग्राउंड पर हुआ, जहां पर भारतीय महिला टीम को 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा है।
IND W vs ENG W: भारतीय टीम को मिली 18 रनों से हार
भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच में 5 टी-20 और तीन वनडे मैच खेले जाने हैं। इस सीरीज से पहले इंडिया वूमेंस टीम और ईसीबी डेवलेपमेंट वूमेंस-11 के बीच में मैच खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मैच में ईसीबी डेवलेपमेंट वूमेंस-11 ने 5 विकेट के नुकसान पर 353 रन बनाए हैं। बदले में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 335 रन बना सकी। जिसके बाद भारतीय महिला टीम को 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा है।
बर्मिंघम टेस्ट में गौतम गंभीर करेंगे 4 अहम बदलाव, बाहर होगा ये सीनियर खिलाड़ी
IND W vs ENG W: हरलीन देओल ने लगाया शतक
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओर से हरलीन देओल ने ईसीबी डेवलेपमेंट वूमेंस-11 के खिलाफ शतक लगाया है। इस मैच में उन्होंने 91 गेंदों में 109 स्ट्राइक रेट से 100 रन बनाए हैं। इसमें 14 चौके और एक छक्का लगाया है। मैच में वो आउट नहीं हुई हैं। लेकिन महिला बल्लेबाज को रिटायर्ड आउट किया गया। हरलीन की पारी के दम पर महिला टीम ने 335 रन बनाए हैं।
उनके अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर ने हाफ सेंचुरी लगाई है। इस सीरीज में महिला टीम द्वारा जीत हासिल करना मुश्किल होने वाला है। बता दें, भारतीय खिलाड़ी हरलीन देओल वूमेंस प्रीमियर लीग में गुजरात की टीम का हिस्सा हैं। आईपीएल में गुजरात टाइटंस के कप्तानी शुभमन गिल करते हैं।
IND W vs ENG W: श्री चरणी ने लिए सबसे ज्यादा विकेट
भारतीय महिला टीम की ओर से श्री चरणी सबसे प्रभावशाली गेंदबाजी की है। उन्होंने 9 ओवर में 71 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किया है। चरणी द्वारा तीन अहम विकेट लिए गए हैं, जिसमें इंग्लैंड की कप्तान हॉली आर्मिटेज का हिट विकेट शामिल है। हालांकि, इसके बाद भी इंग्लिश मिडिल ऑर्डर ने भारत के गेंदबाजों के खिलाफ मोर्चा संभाले रखा। इसके अलावा राधा यादव और स्नेह राणा ने एक-एक विकेट हासिल किया है।
IND W vs ENG W: ईसीबी डेवलेपमेंट वूमेंस-11 के खिलाफ भारतीय टीम की प्लेइंग-11
शेफाली वर्मा, स्मृति मंदाना, हरलीन देओल, यस्तिका भाटिया, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, स्नेह राणा
IND W vs ENG W: वनडे और टी-20 सीरीज का शेड्यूल
मैच |
तारीख |
वेन्यू |
पहला टी-20 | 28 जून | नॉटिंघम |
दूसरा टी-20 | 1 जुलाई | ब्रिस्टल |
तीसरा टी-20 | 4 जुलाई | द ओवल |
चौथा टी-20 | 9 जुलाई | मैनचेस्टर |
पांचवां टी-20 | 12 जुलाई | बर्मिंघम |
मैच |
तारीख |
वेन्यू |
पहला वनडे | 16 जुलाई | साउथम्प्टन |
दूसरा वनडे | 19 जुलाई | लॉर्ड्स |
तीसरा वनडे | 22 जुलाई | चेस्टर ली स्ट्रीट |
IND W vs ENG W: भारतीय महिला टी20 टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, नल्लापुरेड्डी चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे।
IND W vs ENG W: भारतीय महिला वनडे टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), तेजल हसबनीस, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, नल्लापुरेड्डी चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे।
लीड्स टेस्ट मे हार के बाद जसप्रीत बुमराह ने दिया झटका, नहीं खेलेंगे मैच
Read More at hindi.cricketaddictor.com