Bigg Boss 19: टीवी की दुनिया का सबसे चर्चित और हाई-TRP शो बिग बॉस एक बार फिर वापसी की तैयारी में है. इस बार शो का सीजन 19 दर्शकों के सामने आने वाला है और इसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी हलचल है. खास बात ये है कि इस बार शो में एक ऐसी पॉपुलर इंटरनेट पर्सनैलिटी की एंट्री होने की खबर सामने आ रही है, जो अपने यूनिक अंदाज और कॉमिक स्टाइल से लाखों दिलों को जीत चुकी हैं. हम बात कर रहे हैं ‘किरक खाला’ यानी प्रिया रेड्डी की. आइए आज हम आपको प्रिया के बार में जानकारी देते है.
कौन हैं किरक खाला?
प्रिया रेड्डी, जो सोशल मीडिया पर ‘किरक खाला’ के नाम से फेमस हैं, एक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं. उनका हैदराबादी अंदाज, बेबाक बातें और ह्यूमरस डायलॉग्स लोगों को खूब पसंद आते हैं. उनका यूट्यूब चैनल “एक चाय की प्याली” पर लाखों फॉलोअर्स हैं. उनकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए, खबर है कि बिग बॉस 19 के मेकर्स ने उन्हें शो में एंट्री के लिए अप्रोच किया है. हाल ही में एक फैन पेज पर दावा किया गया कि मेकर्स प्रिया रेड्डी को इस सीजन में शामिल करना चाहते हैं, ताकि शो की टीआरपी को और ज्यादा बूस्ट मिल सके.
फैंस की बढ़ी उत्सुकता
प्रिया रेड्डी का देसी और कॉमिक स्टाइल शो को एक नया ट्विस्ट दे सकता है. अगर वो वाकई बिग बॉस 19 में आती हैं, तो मनोरंजन और कॉन्ट्रोवर्सी दोनों का तड़का जरूर लगेगा. पहले खबर थी कि बिग बॉस 19 जुलाई 2025 में ऑनएयर होगा, लेकिन अब शो की नई तारीख 3 अगस्त 2025 बताई जा रही है. प्रिया रेड्डी की एंट्री की खबर से उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं. सोशल मीडिया पर #KirkKhalaInBB19 ट्रेंड भी करने लगा है. अब देखना ये होगा कि क्या वाकई प्रिया बिग बॉस हाउस का हिस्सा बनती हैं या नहीं, लेकिन फिलहाल उनकी चर्चा हर जगह जोरों पर है.
ये भी पढ़ें: Salman Khan बने ISPL दिल्ली टीम के मालिक, तीसरे सीजन में दिखेगा नया जोश
ये भी पढ़ें: Trending Web Series on OTT: ‘पंचायत 4’ छोड़िए… ये 5 जबरदस्त वेब सीरीज भी मचाने वाली हैं OTT पर धमाल, देखिए लिस्ट
Read More at www.prabhatkhabar.com