WTC 2025-27 Standings: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के चक्र में भारत की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही है। टीम ने इस चक्र में अपने अभियान की शुरुआत लीड्स टेस्ट से की है, जिसमें इंग्लैंड के खिलाफ पांच विकेट से उसे शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। इस जीत के साथ इंग्लैंड पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गया है।
पढ़ें :- कैच छोड़ने से निराश नहीं कोच गौतम गंभीर! बल्लेबाजों को सुनाई खरी-खोटी
दरअसल, लीड्स टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 371 रनों का लक्ष्य रखा था और मेजबान को मैच के आखिरी दिन 350 रन बनाने थे। लेकिन, इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने शनादर खेल दिखाते हुए इस बड़े लक्ष्य को हासिल कर अपनी टीम को मौजूदा चक्र में पहली जीत दिलाई है। भारत के खिलाफ पांच विकेट से जीत हासिल करने के बाद इंग्लैंड की टीम 12 पॉइंट्स और 100 जीत प्रतिशत अंकों के साथ पहले पायदान पर पहुंच गयी है।
इंग्लैंड के बाद दूसरे नंबर पर बांग्लादेश है, जिसने श्रीलंका के खिलाफ इस चक्र का पहला मैच ड्रॉ करवाया था। बांग्लादेश 4 पॉइंट्स और 33 जीत प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है। इसके बाद तीसरे पायदान पर श्रीलंका है, जिसके पास बांग्लादेश जितने ही पॉइंट्स और जीत प्रतिशत अंक हैं। वहीं, भारत चौथे पायदान पर है, जिसका अभी तक खाता भी नहीं खुला है। बाकी अन्य देशों ने अपने अभियान की शुरुआत नहीं की है।
पढ़ें :- VIDEO: ऋषभ पंत की ये गलती पूरी टीम इंडिया को न पड़ जाए भारी! आईसीसी लगा सकता है बैन
Read More at hindi.pardaphash.com