Best Biopic on Indian Cricketers MS Dhoni of Sushant Sachin Tendulkar Azhar 83 Ranveer Singh upcoming film on Sourav Ganguly

Biopic On Sourav Ganguly: भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सौरव गांगुली पर फिल्म बनने जा रही है. इस फिल्म में ‘क्रिकेट के दादा’ का किरदार बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव निभाने वाले हैं. सौरव गांगुली और राजकुमार राव दोनों ने इस बात पर मुहर लगा दी. लेकिन क्रिकेट और सिनेमा का रिश्ता आज का नहीं है, बल्कि ये सालों पुराना है. सौरव गांगुली की बायोपिक से पहले सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और मिताली राज जैसे कई क्रिकेट खिलाड़ियों की लाइफ पर फिल्में बन चुकी हैं. आइए जानते हैं ऐसी ही पॉपुलर बायोपिक के बारे में.

सचिन- ए बिलियन ड्रीम्स

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर पर सचिन- ए बिलियन ड्रीम्स (Sachin-A Billion Dreams) फिल्म आ चुकी है. इस बायोपिक में एक छोटे से लड़के की कहानी दिखाई गई है, जो इस तरह से क्रिकेट खेलता है कि एक दिन क्रिकेट का भगवान कहा जाता है. इस फिल्म में सचिन खुद ही अपनी स्टोरी बता रहे हैं. ये फिल्म डॉक्यूड्रामा फॉर्मेट में है.

एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की लाइफ पर ही फिल्म बन चुकी है. इस बायोपिक में धोनी का किरदार दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने निभाया. इस फिल्म के जरिए लोगों के चहीते खिलाड़ी की स्टोरी घर-घर तक पहुंची. धोनी की बायोपिक को काफी लोकप्रियता हासिल हुई.

कौन प्रवीण तांबे?

कौन प्रवीण तांबे ये फिल्म भारतीय क्रिकेटर प्रवीण तांबे के जीवन पर आधारित है. इसमें एक्टर श्रेयस तलपड़े मुख्य भूमिका में हैं. जियो हॉटस्टार पर ये मूवी लोगों के लिए मौजूद हैं.

अजहर

अजहर फिल्म पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन की लाइफ पर बनी बायोपिक है. इस फिल्म में इमरान हाशमी लीड रोल में हैं. ये फिल्म 2016 में रिलीज हुई थी. अब इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

शाबाश मिट्ठू

भारतीय महिला क्रिकेट की दिग्गज खिलाड़ी मिताली राज की लाइफ पर फिल्म बन चुकी है. इस बायोपिक में तापसी पन्नू ने मिताली राज का किरदार निभाया है. बायोपिक में एक युवा लड़की के क्रिकेट आइकन बनने की कहानी दिखाई गई है.

यह भी पढ़ें

कपिल देव को World Cup Trophy देने वाला शख्स कौन है? 42 साल पहले रचा गया था इतिहास

Read More at www.abplive.com