CM Yogi Adityanath React on 50 Years of Emergency Said Democracy fighters get cashless treatment

आपातकाल की 50वीं बरसी पर आज (25 जून) के दिन बीजेपी ने संविधान हत्या दिवस के रूप में मनाया. लखनऊ में लोकभवन में आयोजित भारतीय लोकतंत्र का काला अध्याय विषयक संगोष्ठी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इसी दौरान सीएम योगी ने प्रदेश के  लोकतंत्र सेनानियों और उनके परिवार के लोगों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया.

सीएम योगी ने कहा उत्तर प्रदेश के अंदर जो हमारे लोकतंत्र सेनानी है इन लोकतंत्र सेनानियों की स्थिति को देखते हुए हमने पिछली बार जब मेरे सामने प्रस्ताव आया था हमने उनकी मासिक पेंशन की राशि को बढ़ोतरी की थी. इस बार हम उनके लिए घोषणा कर रहे हैं कि उनको और उनके परिवार के लोगों को कैशलेस इलाज की व्यवस्था दी जाएगी. इस सुविधा को हम प्रदेश के अंदर लागू करेंगे, जिससे उनको इसकी सुविधा का लाभ प्राप्त हो सके. 

इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा कि मैं तो सभी लोकतंत्र सेनानियों से अपील करूंगा वे अपने-अपने जनपद में जाकर के इन चेहरों को बेनकाब जरूर करें जिन्होंने संविधान का गला घोंटने का काम किया था. जिन्होंने 1975 में संविधान का गला घोंटने का काम किया था और लगातार वे लोग जब भी उन्हें अवसर प्राप्त हुआ है वे लगातार भारत के संविधान का अपमान किए हैं.

सीएम योगी ने कहा कि ऐसे लोगों को बेनकाब करने के लिए आपातकाल की उन दर्द भरी स्थितियों के बारे में उनको प्रत्येक नागरिक को अवगत करानी वर्तमान पीढ़ी को बताए जाने की आवश्यकता है. क्योंकि 50 साल का एक कालखंड यह लगभग दो युगों के बराबर है, यह दो युग दो पीढ़ियां आ चुकी हैं. इस पीढ़ी को वर्तमान पीढ़ी को इसके बारे में अवगत कराए जाने की आवश्यकता है जिससे यह बातें आने वाली पीढ़ी तक पहुंच सके और आने वाले समय में किसी में भी कोई भी यह दुस्साहस ना कर सके कि भारत के संविधान का गला घोंट सके.

यूपी के किसानों और पशुपालकों के लिए खुशखबरी, आय बढ़ाने के लिए दुग्ध क्षेत्र में हुआ बड़ा समझौता

Read More at www.abplive.com