Stock Market Rise: शेयर बाजार में इन 5 वजहों से तगड़ी उछाल, सेंसेक्स 600 अंक चढ़ा, लगातार दूसरे दिन तेजी – share market rise today 25 june sensex jumps over 600 points nifty crosses 25200 here is 5 key reasons

Share Market Rise: भारतीय शेयर बाजारों में आज 25 जून को लगातार दूसरे दिन तेज उछाल देखने को मिल रहा है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 700.40 अंक यानी 0.85% की मजबूती के साथ 82,755.51 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 200.40 अंक यानी 0.80% चढ़कर 25,244.75 पर बंद हुआ। ब्रॉडर मार्केट में भी तेजी रही। मिडिल ईस्ट में भड़की जंग की आंच ठंडी पड़ने और ग्लोबल बाजारों से मजबूती के संकेत से इस तेजी को सपोर्ट मिला। स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में भी जमकर खरीदारी देखने को मिली। कारोबार के दौरान बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 1.35 फीसदी तक उछल गया। सबसे अधिक तेजी आईटी, टेलीकॉम और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में देखने को मिली।

शेयर बाजार में आज की तेजी के पीछे 5 बड़े कारण रहे-

1. ग्लोबल बाजारों से मिले मजबूत संकेत

एशिया के अधिकतर शेयर बाजार आज हरे निशान में कारोबार करते दिखे। साउथ कोरिया का कोस्पी, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांग कांग का हैंगसेंग इंडेक्स सभी पॉजिटिव निशान में थे। हालांकि, जापान का निक्केई 225 थोड़ा दबाव में रहा। लेकिन अमेरिकी शेयर बाजार भी बीती रात मजबूती के साथ बंद हुए थे और सुबह के कारोबार में वॉल स्ट्रीट फ्यूचर्स में भी बढ़त देखने को मिली। इसके चलते निवेशकों का सेंटीमेंट बेहतर हुआ।

2. मिडिल ईस्ट में तनाव कम होना

ईरान-इजराइल के बीच सीजफायर होने से शेयर बाजारों ने राहत की सांस ली है। लगभग 12 दिनों तक दोनों देशों के बीच चले संघर्ष में कई नाटकीय मोड़ है, जिसके चलते क्रूड ऑयल का दाम बढ़कर करीब 80 डॉलर के पास चला गया था। हालांकि अब इस तेज गिरावट आई है। बुधवार सुबह अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड का भाव करीब 68 डॉलर प्रति बैरल के आसपास कारोबार कर रहा था।

3. भारतीय रुपये में मजबूती

भारतीय रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 13 पैसे चढ़कर 85.92 के स्तर पर पहुंच गया, जो निवेशकों के लिए राहत की खबर रही। फॉरेक्स मार्केट के एक्सपर्ट्स का मानना है कि इजराइल-ईरान संघर्ष में सीजफायर की खबर और घरेलू बाजारों की मजबूत शुरुआत ने रुपये को सहारा दिया।

4. हैवीवेट्स शेयरों में जबरदस्त खरीदारी

शेयर बाजार में आज के दौरान ब्लूचिप कंपनियों के शेयरों में तगड़ी खरीदारी देखने को मिली। टाइटन, HCL टेक, रिलायंस इंडस्ट्रीज़, अल्ट्राटेक सीमेंट, हिंदुस्तान यूनिलीवर और टाटा स्टील जैसे हैवीवेट कंपनियों के शेयर 2% तक उछल गए। इस तेजी ने न सिर्फ बेंचमार्क इंडेक्सों को ऊपर ले जाने में मदद की, बल्कि पूरे मार्केट के सेंटीमेंट को मजबूत किया।

5. इंडिया VIX में गिरावट

शेयर बाजार में मौजूद अस्थिरता का संकेत देने वाला वोलैटिलिटी इंडेक्स, इंडिया VIX बुधवार को 2.88% गिरकर 13.25 पर पहुंच गया। इस इंडेक्स को बाजार में डर का सूचकांक भी कहा जाता है। इंडिया VIX में गिरावट से संकेत मिला कि बाजार में अस्थिरता कम हो रही है और निवेशकों की चिंता घट रही है।

एक्सपर्ट्स का क्या है कहना?

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ मार्केट स्ट्रैटजिस्ट आनंद जेम्स ने बताया, “निफ्टी का 24,940 के इंट्राडे पिवट से ऊपर बंद होना एक पॉजिटिव संकेत है। हालांकि, बाजार में मौजूदा तेजी को मजबूत समर्थन नहीं मिल रहा, यानी मोमेंटम अभी भी कमजोर है।”

उन्होंने चेतावनी दी कि “निफ्टी अगर दिन के दौरान 25,200 के ऊपर गया, लेकिन फॉलो-थ्रू बायिंग (जारी खरीदारी) की कमी के कारण यह 25,170 के ऊपर टिक नहीं पाता है, तो फिर बाजार में हल्का करेक्शन या कंसॉलिडेशन देखने को मिल सकता है। वहीं अगर निफ्टी निर्णायक रुप से 25,170 के ऊपर बंद होता है, तो यह एक नया बुलिश सिग्नल बनेगा और बाजार को 25,460 की ओर ले जा सकता है।”

यह भी पढ़ें- Stocks News: 52% बढ़ सकता है इंडियामार्ट इंटरमेश का शेयर, नुवामा ने रेटिंग में किया डबल इजाफा, 6% उछला भाव

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com