Salman Khan buys team in ISPL owned New Delhi franchise ahead of season 3 | सलमान खान ने खरीदी क्रिकेट टीम, दिल्ली फ्रेंचाइजी के मालिक बने, कहा

Salman Khan Owner Of ISPL Team: देश की पहली और सबसे बड़ी टेनिस-बॉल टी10 क्रिकेट लीग- इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (आईएसपीएल) ने अपने तीसरे सीजन से पहले एक बड़ा ऐलान किया है. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अब आईएसपीएल की नई दिल्ली फ्रेंचाइजी के मालिक होंगे. ये नई टीम आईएसपीएल में उस समय शामिल की गई है, जब लीग ने अपने दूसरे सीजन में रिकॉर्ड तोड़ पॉपुलैरिटी हासिल की है.

सलमान खान ने आईएसपीएल की नई दिल्ली फ्रेंचाइजी को खरीदने की अनाउंसमेंट खुद की है. सुपरस्टार ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें लिखा है- ‘स्वागत नहीं करोगी दिल्ली के ओनर का.’ इसके साथ कैप्शन में लिखा है- ‘आईएसपीएल के साथ सड़क से स्टेडियम तक क्रिकेट की जर्नी शुरू करने के लिए एक्साइटेड हूं.’


‘मैं हमेशा इस खेल को लेकर जुनूनी रहा हूं’
सलमान खान ने दिल्ली फ्रेंचाइजी के मालिक बनने पर आईएनएस से कहा- ‘क्रिकेट हर भारतीय गली की धड़कन है और जब वही एनर्जी स्टेडियम तक पहुंचती है, तो आईएसपीएल जैसी लीग जन्म लेती है. मैं हमेशा इस खेल को लेकर जुनूनी रहा हूं और आईएसपीएल से जुड़कर मुझे बेहद खुशी हो रही है. ये लीग न सिर्फ ग्राउंड लेवल के क्रिकेट को बढ़ावा देती है, बल्कि टैलेंटेड खिलाड़ियों को एक पावरफुल प्लेटफॉर्म भी देती है. ये तो बस शुरुआत है-सीजन 3 के साथ दर्शकों को हमारी टीम के बारे में और जानने को मिलेगा और उनसे एक गहरा कनेक्शन बनेगा.’

ये बॉलीवुड सितारे भी हैं ISPL की टीम के मालिक
सलमान खान के शामिल होने से न सिर्फ नई दिल्ली टीम को मजबूती मिलेगी, बल्कि पूरे लीग को एक नया जोश और नई पहचान भी मिलेगी. अब वो उन मशहूर हस्तियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने पहले से आईएसपीएल की दूसरी टीमों का मालिकाना हक संभाला हुआ है. इनमें अमिताभ बच्चन (माझी मुंबई), सैफ अली खान और करीना कपूर खान (टाइगर्स ऑफ कोलकाता), अक्षय कुमार (श्रीनगर के वीर), सूर्या (चेन्नई सिंहम्स), ऋतिक रोशन (बैंगलोर स्ट्राइकर्स) और राम चरण (फाल्कन राइजर्स हैदराबाद) जैसे नाम शामिल हैं.

Read More at www.abplive.com