Rules for darshan in maharashtra Shirdi Sai Baba temple have been changed along with VIPs common devotees

Shirdi Sai Baba Temple: महाराष्ट्र के शिरडी में साई बाबा के दरबार में भक्तों की भीड़ रहती है. देश-विदेश से हर दिन हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं. साई संस्था ने इन भक्तों के लिए बड़ा फैसला लिया है. साई मंदिर में ब्रेक दर्शन की शुरुआत हो रही है, जिसका फायदा जनरल दर्शन लाइन में लगने वाले भक्तों को मिलेगा.

वीआईपी के लिए दर्शन की सुविधा का समय निर्धारित 

साई बाबा संस्थान ने फैसला लिया है कि भीड़ के बीच एक सही व्यवस्था बनाने के लिए ब्रेक दर्शन शुरू किया जाएगा. इसमें वीआईपी और वीवीआईपी के लिए दर्शन की सुविधा का समय निर्धारित किया गया है. श्री साईबाबा संस्थान ट्रस्ट के वर्तमान सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) गोरक्ष गाडीलकर ने फैसले की जानकारी दी.

सीईओ गोरक्ष गाडीलकर ने कहा कि साई मंदिर में दर्शन करने वाले लोगों में वीआईपी और वीवीआईपी भक्त भी रहते हैं. वीआईपी साई भक्तों के लिए भी दर्शन की व्यवस्था दिनभर रहती है. वीआईपी दर्शन के समय जनरल दर्शन वाले भक्तों की लाइन को रोकना पड़ा है. ये भक्त दो-तीन घंटे तक इंतजार करते रहते हैं, जिससे उन्हें दर्शन सही से नहीं हो पाते हैं. वीआईपी भक्त भी सही से दर्शन नहीं कर पाते हैं.

वीआईपी भक्तों के लिए ‘ब्रेक दर्शन’ की सुविधा शुरू

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया, “फिलहाल वीआईपी भक्तों के लिए ‘ब्रेक दर्शन’ की सुविधा शुरू करने का फैसला लिया गया है. सुबह 9 बजे से 10 बजे तक, दोपहर में ढाई बजे से साढ़े 3 बजे तक और रात को 8 बजे से साढ़े 8 बजे तक वीआईपी भक्त दर्शन कर सकेंगे. जनरल दर्शन लाइन इस दौरान जारी रहेगी.” उन्होंने बताया कि वीवीआईपी और दान करने वाले भक्तों के लिए भी अलग व्यवस्था की गई है. इन भक्तों को ‘ब्रेक दर्शन’ से छूट रहेगी.

गोरक्ष गाडीलकर ने कहा कि भक्तों की मांग थी कि जनरल दर्शन लाइन में 2-3 घंटे इंतजार करते हैं और फिर भी दर्शन सही से नहीं होते हैं. ये नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि ‘ब्रेक दर्शन’ के फैसले से जनरल लाइन में लगने वाले और वीआईपी भक्तों को भी फायदा मिलेगा.

Read More at www.abplive.com