icc test ranking batsman shubman gill rishabh pant and kl rahul climb know latest updates

ICC Test Ranking Batsman: इंग्लैंड ने भारत को पहले टेस्ट में 5 विकेट से हराया, दूसरी पारी में 149 रन बनाने वाले बेन डकेट प्लेयर ऑफ़ द मैच बने. मैच के बाद आईसीसी ने ताजा रैंकिंग जारी कर दी है. हार के बावजूद शुभमन गिल, ऋषभ पंत और केएल राहुल ने बल्लेबाजी रैंकिंग में छलांग लगाई है.

ऋषभ पंत दूसरे ऐसे विकेट कीपर बने, जिन्होंने एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ा. उन्होंने पहली पारी में 134 और दूसरी पारी में 118 रन बनाए. ऋषभ पंत एक स्थान ऊपर आ गए हैं, अब वह लिस्ट में 7वें नंबर पर हैं. उनके 801 रेटिंग पॉइंट्स हैं. टॉप 10 में उनके साथ यशस्वी जायसवाल हैं, जिन्होंने पहली पारी में शतक जड़ा था. वह पहले भी इसी स्थान पर थे.

केएल राहुल और शुभमन गिल की लंबी छलांग

भारतीय कप्तान शुभमन गिल आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में 5 स्थान ऊपर आ गए हैं, वह अब 20वें नंबर पर हैं. गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 147 रन बनाए थे, हालांकि दूसरी पारी में वह 8 रन बनाकर आउट हो गए थे. 

केएल राहुल ने 10 स्थान ऊपर छलांग लगाई है. राहुल ने पहली पारी में महत्वपूर्ण 42 रन बनाए थे, दूसरी पारी में उन्होंने 137 रन बनाए थे. राहुल लिस्ट में 48 से 38 नंबर पर आ गए हैं.

टॉप 10 में शामिल हुए बेन डकेट

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में मैच के हीरो रहे बेन डकेट 5 स्थान ऊपर आकर टॉप 10 में शामिल हो गए हैं. अब उनके 787 रेटिंग पॉइंट्स हैं और वह नंबर 8 पर आ गए हैं. डकेट ने पहली पारी में 62 और दूसरी पारी में 149 रन बनाए थे.

टॉप 10 से बाहर हुए रवींद्र जडेजा

ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पहले टेस्ट में खेल रहे भारतीय खिलाड़ियों में सबसे अनुभवी थे, लेकिन उस हिसाब से उनका प्रदर्शन नहीं रहा. पहली पारी में जब उनसे एक बड़ी पारी की दरकार थी, वह 11 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें सिर्फ दूसरी पारी में 1 विकेट लिया था. 

आईसीसी गेंदबाजी रैंकिंग की टॉप 10 लिस्ट से रवींद्र जडेजा बाहर हो गए, वह 3 स्थान नीचे लुढ़ककर 13वें नंबर पर आ गए हैं. नंबर 1 पर जसप्रीत बुमराह काबिज हैं, उनके 907 रेटिंग पॉइंट्स हैं.

Read More at www.abplive.com