Govinda was getting 18 crores for Avatar Sunita Ahuja exposed her husband lie | गोविंदा को मिल रहे थे अवतार के लिए 18 करोड़? सुनीता आहूजा ने पति के झूठ का किया पर्दाफाश, बोली

Sunita Ahuja On Govinda: गोविंदा बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं. उन्होंने 90 के दशक में बॉलीवुड पर राज किया और तमाम ब्लॉकबस्टर फिल्में दी. हालांकि कई सालों से एक्टर फिल्मी पर्दे से दूर हैं. लेकिन उनकी पत्नी सुनीता आहूजा हमेशा लाइमलाइट मे बनी रहती हैं. हाल ही में गोविंदा और सुनीता के सैपरेशन के रूमर्स भी फैले थे जिन्हें बाद में कपल ने खारिज कर दिया था. इन सबके बीच सुनीता अक्सर गोविंदा से जुड़े कुछ ना कुछ नए खुलासे करती रहती हैं. अब स्टार वाइफ ने एक्टर को लेकर कुछ ऐसा बताया है जिसने सबको हैरान कर दिया है.

गोविंदा ने दावा किया था कि अवतार हुई थी ऑफर
दरअसल कुछ साल पहले गोविंदा ने रजत शर्मा के शो आप की अदालत में दावा किया था कि उन्हें जेम्स कैमरून की फिल्म अवतार ऑफर की गई थी, लेकिन उन्होंने इसे करने से मना कर दिया था. उन्होंने यहां तक ​​कहा कि उन्होंने खुद ही इस फिल्म का टाइटल भी सजेस्ट किया था और उन्हें पता था कि इस प्रोजेक्ट को पूरा होने में सात साल लगेंगे.

अभिनेता ने इस फिल्म को छोड़ने का कारण बताते हुए कहा था, “मैंने फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया था और मुझे यह याद है क्योंकि इसे छोड़ना बहुत दर्दनाक था… मैंने फिल्म का टाइटल रखा है – अवतार. जेम्स ने मुझे बताया कि फिल्म का हीरो विकलांग है, इसलिए मैंने कहा कि मैं यह फिल्म नहीं कर रहा हूं. उन्होंने मुझे इसके लिए 18 करोड़ रुपये ऑफर किए थे और कहा था कि मुझे 410 दिनों तक शूटिंग करनी होगी. मैंने कहा कि यह ठीक है, लेकिन अगर मैं अपने शरीर को रेंगता हूं, तो मैं अस्पताल में रहूंगा.”

गोविंदा ने अपनी प्राथमिकताओं पर भी जोर देते हुए कहा, “हमारा शरीर ही एकमात्र साधन है… कई बार, कुछ चीजें प्रोफेशनली बहुत अट्रैक्टिव लगती हैं, लेकिन आपको अपने शरीर पर उनके प्रभावों को भी देखना होगा.”

सुनीता आहूजा ने किया गोविंदा का पर्दाफाश
वहीं अब उर्फी जावेद के साथ बातचीत में, गोविंदा की पत्नी, सुनीता आहूजा ने अपने पति का पर्दाफाश किया है. सुनीता आहूजा ने कहा, “अरे यार मुझे नहीं पता कब ऑफर हुआ. 40 साल तो मुझे हो गए गोविंदा के साथ. अवतार का डायरेक्टर, प्रोड्यूसर कब आया मुझे नहीं मालूम.” उन्होंने आगे कहा, “हुई भी है के नहीं मुझे नहीं पता. मैं झूठ नहीं बोलती ना मैं चुगली करूंगी इधर ना मैं किसी की तरफ लूंगी. मैं झूठ का साथ नहीं दूंगी.”

गोविंदा का क्या रियलिटी टीवी शो में आने का है प्लान?
सुनीता ने यह भी कहा कि गोविंदा का रियलिटी टीवी पर आने का कोई प्लान नहीं है. जब उनसे पूछा गया कि क्या गोविंदा द ट्रेटर्स जैसे शो में शामिल हो सकते हैं, तो सुनीता ने हंसते हुए कहा, “गोविंदा पहले पिक्चर करले बहुत काफ़ी है. हम इंतज़ार कर रहे हैं कि पिक्चर कब करेगा.” अभिनेता की आखिरी फिल्म 2019 में रंगीला राजा थी.

ये भी पढ़ें:-‘धूम 3’ की ओरिजनल स्क्रिप्ट में थी अभिषेक बच्चन की ऑनस्क्रीन वाइफ ,आमिर खान का खुलासा, बोले- ‘वो उसको तलाक देने वाली है’

 

Read More at www.abplive.com