Aftab Shivdasani Films Net worth Income Wife luxury life style know everything about him

Aftab Shivdasani Birthday: बॉलीवुड में कई स्टार्स ऐसे हैं जिनकी डेब्यू फिल्म सुपरहिट रही लेकिन फिर भी फ्लॉप एक्टर साबित हुए. यहां हम आज ऐसे ही एक एक्टर के बारे में बताएंगे जिनकी पहली फिल्म हिट साबित हुई थी लेकिन इसके बाद उन्होने फ्लॉप फिल्मों की झड़ी लगा दी. सालों से फिल्मों से दूर होने के बावजूद ये हीरो लग्जरी लाइफ जीता है. चलिए जानते हैं ये कौन हैं?

चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर किया काम
दरअसल हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वे कोई और नहीं आफताब शिवदसानी हैं. आफताब ने ‘हंगामा’, ‘ग्रैंड मस्ती’, ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ और ‘क्या कूल हैं हम’ जैसी फिल्में कर खूब पॉपुलैरिटी बटोरी थी लेकिन फिर भी वे फ्लॉप हो गए. 25 जून 1978 को मुंबई में जन्में आफताब शिवदासानी ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी. नौ साल की उम्र में आफताब पहली बार अनिल कपूर की सुपरहिट फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ में नज़र आए थे. उन्होंने 1988 की फिल्म ‘शहंशाह’ में इंस्पेक्टर विजयकुमार श्रीवास्तव के बाल किरदार की भूमिका भी निभाई, जिसके यंग किरदार को अमिताभ बच्चन ने निभाया था.

इस हीरो की डेब्यू फिल्म रही थी सुपरहिट, 40 मूवी हुईं फ्लॉप, फिर भी आलीशान लाइफ जीता है ये एक्टर

उर्मिला मातोंडकर की फिल्म से किया था डेब्यू
बाल कलाकार के तौर पर आफताब शिवदासानी ‘अव्वल नंबर’, ‘चालबाज’ और ‘इंसानियत’ जैसी फिल्मों में भी नजर आए. आफताब शिवदासानी 19 साल की उम्र तक विज्ञापनों में काम करते रहे थे. इसी दौरान उन्हें निर्देशक राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘मस्त’ में उर्मिला मातोंडकर के साथ लीड रोल निभाने का मौका मिला था. उस समय वे एच.आर. कॉलेज में पढ़ रहे थे. ये फिल्म सुपरहिट रही थी.

हिट फिल्में देने के बाद भी फ्लॉप हुए आफताब
आफताब ने ‘मस्ती’, ‘आवारा पागल दीवाना’ और ‘हंगामा’ समेत कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जादू दिखाया. मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्मों में वह अपनी खास जगह बनाने में कामयाब रहे. हालांकि कई फिल्मों में काम करने के बावजूद आफताब दर्शकों का दिल जीतने में नाकामयाब रहे. बॉलीवुड में आफताब का करियर फ्लॉप हो गया. वह अब फिल्मों से काफी दूर हैं. इसके अलावा अब वह लाइमलाइट में आना भी पसंद नहीं करते.

इस हीरो की डेब्यू फिल्म रही थी सुपरहिट, 40 मूवी हुईं फ्लॉप, फिर भी आलीशान लाइफ जीता है ये एक्टर

आफताब ने अपने करिय में दी 40 फ्लॉप
 बॉक्स ऑफिस इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक आफताब शिवदासानी ने अपने करियर में अब तक कुल 40 फ्लॉप फिल्में दी हैं. 2012 में उनकी सगाई लंदन में रहने वाली पंजाबी निन दुसांज से हुई थी, जो लंदन में पली-बढ़ी और बाद में हांगकांग चली गई. जून 2014 में उन्होंने निन दुसांज से एक प्राइवेट फंक्शन में शादी की, जिसमें केवल दोनों के परिवार शामिल हुए थे.

इस हीरो की डेब्यू फिल्म रही थी सुपरहिट, 40 मूवी हुईं फ्लॉप, फिर भी आलीशान लाइफ जीता है ये एक्टर

आफताब जीते हैं लग्जरी लाइफ
आफताब फिल्में से दूर हैं बावजूद इसके वे काफी आलीशान जिंदगी जीते हैं. मुंबई में उनका अपना लग्जरी  अपार्टमेंट है. इसके साथ ही उनके पास ऑडी आरएस 5 (1.09 करोड़) और बीएमडब्ल्यू एक्स6 (1.22 करोड़) भी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आफताब अपने प्रोडक्शन हाउस और दूसरे इवेंट्स के जरिए सालाना 3 करोड़ रुपये तक कमाते हैं. आफताब शिवदासानी की कुल नेटवर्थ कथित तौर पर 51 करोड़ रुपये है.

ये भी पढ़ें:-‘धूम 3’ की ओरिजनल स्क्रिप्ट में थी अभिषेक बच्चन की ऑनस्क्रीन वाइफ ,आमिर खान का खुलासा, बोले- ‘वो उसको तलाक देने वाली है’

 

Read More at www.abplive.com