भारी गिरावट के बाद संभला सोना, MCX पर बढ़ा 10 ग्राम सोने का भाव

Gold Rate Today: सोने कीमतों में आई भारी गिरावट के बाद आज MCX पर गोल्ड रफ्तार भरता नजर आ रहा है. MCX पर गोल्ड 296 रुपए मजबूत होकर 97319 पर कारोबार कर रहा है. यही हाल सिल्वर का भी है. वह 486 रुपए चढ़कर 105403 पर जा पहुंचा है. 

इंटरनेशनल मार्केट का क्या है हाल?

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 60 डॉलर लुढ़ककर 3340 डॉलर के नीचे आ गया, वहीं चांदी 36 डॉलर के नीचे कायम है. घरेलू बाजार में सोना 2400 रुपए टूटकर 99,400 के नीचे और चांदी 1900 रुपए की गिरावट के साथ 1,05,000 के नीचे बंद हुई.

घरेलू बाजार में इस भाव पर मिल रहा सोना

ईरान और इजरायल के बीच युद्धविराम की उम्मीदों से वैश्विक बाजार में कीमती धातु की सुरक्षित पनाहगाह के रूप में अपील कम होने से मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 900 रुपए गिरकर 98,900 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गई.

अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी. 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत पिछले कारोबारी सत्र में 99,800 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी.

99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 800 रुपए टूटकर 98,300 रुपए प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) रह गया. सोमवार को यह 99,100 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. मंगलवार को चांदी की कीमतें भी 1,000 रुपए घटकर 1,04,200 रुपए प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) रह गईं. पिछले बाजार बंद में यह 1,05,200 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

Read More at www.zeebiz.com