ind vs eng 1st test ravindra jadeja and shardul thakur heated exchange after miss fielding day 5

Ravindra Jadeja vs Shardul Thakur: भारत बनाम इंग्लैंड पहले टेस्ट का पांचवा दिन (IND vs ENG 1st Test Day 5) पूरी तरह इंग्लैंड के नाम रहा, शार्दुल ठाकुर ने लगातार 2 गेंदों पर 2 विकेट (बेन डकेट और हैरी ब्रूक) लेकर मैच में जान जरूर डाली थी, लेकिन उसके बाद टीम के पक्ष में कुछ नहीं गया. पांचवे दिन ठाकुर की बहस रवींद्र जडेजा से हो गई.

पांचवे दिन बेन डकेट और जैक क्रॉली ने पारी को आगे बढ़ाया, इंग्लैंड को जीत के लिए 350 रन चाहिए थे और 10 विकेट हाथ में थे. भारत की फील्डिंग पांचवे दिन भी खराब ही रही, यशस्वी जायसवाल ने बेन डकेट का कैच तब छोड़ा जब वो 97 रन पर खेल रहे थे, इसके बाद उन्होंने 149 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. शार्दुल ठाकुर ने 54वें ओवर में डकेट को आउट करने के बाद अगली ही गेंद पर हैरी ब्रूक को आउट कर दिया, जिन्होंने पहली पारी में 99 रन बनाए थे. इसके बाद रवींद्र जडेजा को भी पहली सफलता मिली, उन्होंने बेन स्टोक्स को आउट किया.

आपस में क्यों भिड़े शार्दुल ठाकुर और रवींद्र जडेजा

ब्रूक के आउट होने के बाद मैच रोमांचक बन गया था, अब जो रुट ही अनुभवी बल्लेबाज बचे थे और उनके विकेट के साथ भारत मैच में पकड़ मजबूत कर सकता था. इस बीच रवींद्र जडेजा के ओवर में रुट ने एक शॉट खेला, जो मिड विकेट की तरफ गया. मिड ऑन पर खड़े शार्दुल दौड़कर गेंद तक पहुंचे लेकिन उनसे गेंद छूट गई, जहाँ 1 रन मिलना चाहिए था वहां 3 रन हो गए.

गेंद छूटने के बाद शार्दुल वहीं बैठ गए, कुछ देर बाद वह गेंद पकड़ने वापस दौड़े. अगर वह गेंद छूटने के साथ ही वापस उसे पकड़ने जाते तो ज्यादा से ज्यादा 2 ही रन होते. इस पर रवींद्र जडेजा उनसे गुस्सा हो गए, उन्होंने चिल्लाकर उनसे कुछ कहा तो शार्दुल ने भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि मेरा पैर फिसल गया था, मैं गिर गया था. स्क्रीन पर देखने से ऐसा लगा कि जडेजा ने शार्दुल से कहा कि फिसल भी गया तो वापस तो गेंद जल्दी से पकड़ता.

बारिश होने के बाद ग्राउंड में फिसलन थी

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट के पांचवे दिन करुण नायर ने भी एक गेंद छोड़ दी थी, जिस पर चौका गया था. रीप्ले में दिखा कि गेंद नायर के हाथ में आने से कुछ समय पहले ही उछल गई थी. ऐसे ही एक मिसफील्ड ऋषभ पंत से भी हुई थी. बारिश के कारण मैदान पर फिसलन भी थी.

Read More at www.abplive.com