PTC Industries Shares: हाई क्वालिटी के कास्टिंग्स बनाने वाली पीटीसी इंडस्ट्रीज की पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडरी ऐरोलॉय टेक्नोलॉजी लिमिटेड (Aerolloy Technologies Ltd- ATL) ने एक बड़ी डील की है। ऐरोलॉय टेक ने सफ्रान एयरक्राफ्ट इंजन्स (Safran Aircraft Engines) के साथ एक एमओयू पर साइन किया है। इसके चलते पीटीसी इंडस्ट्रीज के शेयरों पर असर दिख सकता है। एक कारोबारी दिन पहले 24 जून को बीएसई पर खरीदारी के माहौल में यह 4.87% की बढ़त के साथ ₹14754.20 के भाव (PTC Industries Share Price) पर बंद हुआ था। इसके शेयर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुए हैं क्योंकि कोरोना महामारी के समय अप्रैल 2020 में यह ₹120 के भी नीचे था।
PTC Industries की सब्सिडरी ने क्या डील की है?
पीटीसी की सब्सिडरी एटीएल ने सैफ्रान के साथ जो एमओयू साइन किया है, उसके तहत दोनों कंपनियां मिलिट्री के जहाजों के इंजन के लिए कंपोनेंट्स और मैटेरियल्स बनाएगी। एटीएल ऐरोस्पेस एप्लीकेशंस के लिए कास्टिंग्स और मैटेरियल्स बनाती है तो सफ्रान एयरक्राफ्ट इंजन्स सिविल और मिलिट्री इंजन्स के डिजाइन, डेवलपमेंट, प्रोडक्शन और मेंटेनेंस के काम में है।
Read More at hindi.moneycontrol.com