Top 5 Movies on Zee5: इन दिनों ओटीटी प्लेटफार्म जी5 पर नई फिल्मों का कब्जा हो गया है. हाल ही में रिलीज हुई कुछ फिल्में जी5 पर ट्रेंड कर रही है. एक्शन से लेकर फैमिली ड्रामा तक, कई फिल्मों के व्यूज लगातार बढ़ते ही जा रहे है. इसी बीच आज हम आपके लिए टॉप 5 पर पर ट्रेंड कर रही फिल्मों की लिस्ट लेकर आए है. तो आइए बिना देरी किए इन फिल्मों को वॉचलिस्ट में एड कर लीजिए.
Detective Sherdil
20 जून 2025 को रिलीज इस फिल्म में एक अनोखे और स्टाइलिश डिटेक्टिव शेरदिल की कहानी दिखाई गई है, जो बुडापेस्ट में एक मर्डर केस की तहकीकात करता है. फिल्म में मजेदार ट्विस्ट और अजीब लोग मिलते हैं, जो केस को मस्त बना देते हैं.
Ground Zero
यह फिल्म भी 20 जून 2025 को रिलीज हुई है. इस फिल्म में BSF डिप्टी कमांडेंट कश्मीर में आतंकवाद नेटवर्क को खत्म करने की खतरनाक मिशन पर निकलता है. फिल्म 2001 संसद हमले से जुड़ी पिस्तौल गैंग की सच्ची घटना से प्रेरित है, जिसमें साहस, बलिदान और देशभक्ति की झलक मिलती है.
Prince and Family
यह फिल्म 20 जून 2025 को स्ट्रीम हुई है. इसकी कहानी में एक आउटगोइंग और जिम्मेदार बैंचलर, जो ग्रामीण केरल में ब्राइडल बुटीक चलाता है, शादी के बाद अपनी बिलकुल विपरीत पत्नी के साथ जीवन संभालने की कोशिश करता है. यह एक हल्की-फुल्की फैमिली कॉमेडी है, जिसमें दिल को छू लेने वाली केमिस्ट्री है.
Devil’s Double: Next Level
13 जून 2025 को रिलीज इस फिल्म में एक फिल्म क्रिटिक (संतानम), एक भूतिया फिल्म में रियल हीरो बन जाता है जब वह खुद उसमें फंस जाता है. यह एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है, जहां डर और हंसी का मजेदार तालमेल देखने को मिलता है.
Maaman
यह पारिवारिक ड्रामा 20 जून 2025 को स्ट्रीम हुई है, जिसमें एक पति का भांजे के लिए लगाव उसकी पत्नी के साथ गलतफहमी पैदा करता है. यह प्यार, इमोशनल संबंध और पारिवारिक उलझनों पर बनी एक दिल छू लेने वाली कहानी है.
ये भी पढ़ें: Abhishek Bachchan: कालीधर लापता के बाद अभिषेक के हाथ लगी एक और फिल्म, गंभीर किरदार में आयेंगे नजर
ये भी पढ़ें: Horror Movies on JioHotstar: डरावनी आत्मा से लेकर गुड़िया तक, इन हॉरर फिल्मों से कांप उठेगा दिल
Read More at www.prabhatkhabar.com