ed action in west bengal teachers recruitment scam seizes property worth 19 crores ann

West Bengal Teachers Recruitment Scam: पश्चिम बंगाल में हुए टीचर भर्ती घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 27.19 करोड़ रुपये की संपत्ति अस्थायी रूप से अटैच कर दी है. यह कार्रवाई पश्चिम बंगाल सेंट्रल स्कूल सर्विस कमीशन के ग्रुप-सी और ग्रुप-डी स्टाफ की भर्ती में हुई गड़बड़ियों के मामले में की गई है.

इस बार केंद्रीय एजेंसी ने जिन संपत्तियों को अटैच किया है, वो प्रसन्ना कुमार रॉय की तीन चाय कंपनियों के नाम पर है. इनमें M/s Samsing Organic Tea Private Limited, M/s Yangtong Organic Tea Private Limited, M/s Bamandanga Tea Estate Private Limited का नाम शामिल है.

सुप्रीम कोर्ट ने नियुक्तियों में गड़बड़ी पाकर किया रद्द

एजेंसी की अटैच की गई संपत्तियों में बंगले, फैक्ट्री, प्लांट, मशीनरी और गाड़ियां शामिल है. ईडी के मुताबिक, यह प्रॉपर्टी उस पैसे से खरीदी गई थी जो गलत तरीके से ग्रुप C और D की सरकारी नौकरी दिलाने के बदले वसूला गया था.

हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने 3 अप्रैल, 2025 को इस मामले पर बड़ा फैसला सुनाया था. कोर्ट ने साफ कहा कि 25,000 से ज्यादा टीचिंग और नॉन-टीचिंग स्टाफ की नियुक्तियां पूरी तरह से गड़बड़ और पक्षपाती थी. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल की इन सभी नियुक्तियों को रद्द कर दिया.

सीबीआई ने घोटाले में दर्ज किए थे दो FIR

इससे पहले सीबीआई ने इस घोटाले में दो एफआईआर दर्ज की थी. जिसके आधार पर ईडी ने जांच शुरू की थी. जांच में सामने आया कि कई ऐसे लोगों को नौकरी दे दी गई जो मेरिट लिस्ट में नहीं थे. जबकि असली योग्य कैंडिडेट्स को बाहर कर दिया गया. ये सब एक सोची-समझी साजिश के तहत हुआ. जिसमें कई लोग शामिल थे.

अब तक मामले में कुल 636.88 करोड़ की संपत्ति हो चुकी है अटैच

ईडी ने पहले ही इस मामले में 219.91 करोड़ की संपत्तियां अटैच कर चुकी है. मुख्य दलाल प्रसन्ना कुमार रॉय और उसका सहयोगी चंदन मंडल जेल में है. इसके अलावा, टीचर्स की दूसरी भर्तियों से जुड़े मामलों में भी ईडी ने कार्रवाई की है. क्लास 9वीं से 12वीं के असिस्टेंट शिक्षकों के भर्ती घोटाले में 238.78 करोड़ की संपत्ति अटैच की गई है. इसके अलावा प्राइमरी टीचर्स रिक्रूटमेंट स्कैम में 151 करोड़ की संपत्ति अटैच की गई है. इस तरह पश्चिम बंगाल में सरकारी भर्तियों से जुड़े सभी मामलों में ईडी अब तक कुल 636.88 करोड़ की संपत्तियां अटैच कर चुकी है. वहीं, इस मामले में ईडी की जांच अभी जारी है. आने वाले दिनों में इस मामले में और गिरफ्तारी हो सकती है.

Read More at www.abplive.com