ऋषभ पंत को लगातार दूसरा शतक जड़ते ही ICC ने दे डाली भयंकर सजा, सुनकर कांप उठेगी खिलाड़ियों की रूह

Rishabh Pant: भारतीय टेस्ट टीम का उप-कप्तान बनाए जाते ही विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड में इतिहास रच दिया है। बल्लेबाज ने लीड्स टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगा दिया है। पंत की पारी के दम पर टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 364 रन बनाए हैं। लेकिन ऋषभ पंत द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ किए इस कारनामे के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने उन्हें सजा दे दी है।

आईसीसी ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के खिलाफ एक्शन ले लिया है। इंग्लैंड के खिलाफ दोनों पारियों में शतक लगाते ही पंत को अब आईसीसी की सजा भुगतनी पड़ेगी, जोकि खिलाड़ी के लिए चिंता का विषय बन सकती है। लीड्स टेस्ट खिलाड़ी के लिए काफी यादगार रहा है। लेकिन अब उन्हें सजा का सामना करना पडेगा।

लीड्स टेस्ट के बीच भारतीय खेमे में पसरा मातम, सचिन तेंदुलकर भी हुए इमोशनल

Rishabh Pant को शतक जड़ते ही मिली सजा

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को आईसीसी ने फटकार लगाई है। हेडिंग्ले के ली्ड्स में जारी मुकाबले में आईसीसी ने पंत को आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 का गुनहगार पाया है, जिसको लेकर पंत को फटकार लगाई गई है और अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक भी दिया गया है, क्‍योंकि उनका ये 24 महीनों में किया गया उनका पहला अपराध था। बता दें, अगर कोई खिलाड़ी 24 महीने यानी दो साल के अंतराल में चार या उससे अधिक डिमेरिट प्वाइंट हासिल कर लेता है, तो उसके कुछ मैच खेलने पर बैन लगा दिया जाता है।

क्यों मिली Rishabh Pant को सजा

लीड्स टेस्ट में ऋषभ पंत ने दोनों पारियों में ही टीम इंडिया के लिए शानदार परफॉर्म किया है। तो अब सवाल उठता है कि उन्हें आईसीसी ने सजा क्यों दी है? ऋषभ पंत को सजा अंपायर के साथ भिड़त को लेकर दी गई है। दरअसल, ये मामला इंग्लैंड की पारी के 61वें ओवर का है। जब इंग्लिश टीम की ओर से हैरी ब्रूक और बेन स्टोक्स बल्लेबाजी कर रहे थे। तब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को अंपायरों के साथ गेंद की स्थिति के बारे में बात की।

जब फील्ड पर मौजूद अंपायरों ने गेंद की जांच करने के बाद उसे बदलने से मना कर दिया था, तब ऋषभ पंत ने अंपायरों के सामने गेंद को जमीन पर तेजी से फेंककर अपनी असहमति को जाहिर किया था। जिसको लेकर उनको अब सजा दी गई है।

आईसीसी ने बयान में कहा है कि ऋषभ पंत के खिलाफ कोई अनुशासनात्मक सुनवाई नहीं की गई है, क्योंकि पंत ने अपराध स्वीकार कर लिया। इसके साथ ही उन्‍होंने आईसीसी मैच रेफरी के एमिरेट्स और आईसीसी एलीट पैनल के रिची रिचर्डसन की ओर से प्रस्तावित दंड को ही स्वीकार कर लिया। मैदानी अंपायर क्रिस गैफनी और पॉल रीफेल, तीसरे अंपायर शारफुद्दौला इब्ने शाहिद और चौथे अंपायर माइक बर्न्स ने उन पर आरोप लगाए थे। बताते चलें, ऋषभ पंत को आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 को दोषी पाया गया था।

Rishabh Pant ने दोनों पारियों में लगाया शतक

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ दोनों पारियों में शतक लगाया है। पहली पारी में खिलाड़ी ने 178 गेंदों में 134 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 6 छक्के लगाए थे। वहीं, दूसरी पारी में पंत ने 140 गेंदों में 118 रन बनाए हैं। इसमें 15 चौके और तीन छ्क्के शामिल हैं। पहली पारी में पंत का स्ट्राइक रेट 75 और दूसरी पारी में स्ट्राइक रेट 84 का रहा है। उन्होंने दोनों पारियों में शतक के साथ ही कई कीर्तिमान भी स्थापित कर दिए हैं।

Rishabh Pant ने लीड्स टेस्ट में रचा इतिहास

विकेटकीपर बल्लेबाज ने टेस्ट फॉर्मेट में ये 8वां शतक लगाया है। लेकिन इसमें खास बात ये है कि उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ये तीसरा शतक लगाया है। जिसके साथ ही वो भारत के सातवें बल्लेबाज बन गए हैं, जिसने टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाया है।

उनके पहले विजय हज़ारे, सुनील गावस्कर (3 बार), राहुल द्रविड़ (2 बार), विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा ने भी ये कारनामा किया है। लेकिन इंग्लैंड में टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। अब आगामी मैचों में पंत की परफॉर्मेंस पर सभी की नजर है।

आईपीएल 2026 से पहले मुंबई इंडियंस ने घोषित की नई टीम

Read More at hindi.cricketaddictor.com