इजराइल ने नहीं मानी डोनाल्ड ट्रंप की बात, ईरान पर किया पलटवार, तेहरान में सुनाई दी धमाकों की आवाज

Israel Attack Iran : इजराइल और ईरान के बीच युद्धविराम का ऐलान हो गया। इसके बाद भी दोनों देश मान नहीं रहे हैं और एक-दूसरे पर हमले किए। इजराइल ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बात नहीं मानी और ईरान पर पलटवार कर दिया। ईरानी हमलों के जवाब में इजराइल ने तेहरान पर मिसाइलें दागीं।

इजराइल और ईरान के बीच सीजफायर की घोषणा के कुछ घंटों बाद ही हमले हुए। इजराइल ने मंगलवार को तेहरान के पास स्थित एक ईरानी रडार ठिकानों को निशाना बनाया और मिसाइलें दाग दीं। इसे लेकर इजराइल ने दावा किया है कि सीजफायर के बाद ईरान द्वारा दागी गई दो बैलिस्टिक मिसाइल के जवाब में यह हमला किया गया।

—विज्ञापन—

यह भी पढ़ें : ‘खेल अभी खत्म नहीं हुआ, जारी रहेगा परमाणु कार्यक्रम’, सीजफायर पर क्या बोला ईरान?

ईरान के रडार पर हमला

रायटर्स के अनुसार, तेहरान में धमाकों की आवाज सुनाई दी। इजराइली रेडियो के अनुसार, ईरान के रडार पर अटैक किया गया। Axios के मुताबिक, इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने यूएस राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को स्पष्ट कर दिया है कि एकदम हमले को टालना का संभव नही है। ईरानी हमलों के जवाब में कुछ न कुछ करना आवश्यक है।

—विज्ञापन—

जानें डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजराइल-ईरान पर नाराजगी जताते हुए कहा कि दोनों देश सीजफायर का उल्लंघन कर रहे हैं। वे इस युद्ध को खींचना नहीं चाहते हैं। युद्धविराम पर हमला करना ठीक नहीं है। उन्होंने इजराइल को साफ शब्दों में कहा कि ईरान पर बम गिराओ और अपने पायलटों को वापस बुला लो। इसके बाद भी इजराइल नहीं माना है और ईरान पर हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें : सीजफायर पर इजरायल ने चुप्पी तोड़ी, PM नेतन्याहू बोले- अब ईरान ने उल्लंघन किया तो मुंहतोड़ जवाब मिलेगा

इजराइल ने हमले की बात स्वीकारी

इजराइली प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स पर पोस्ट कर ईरान पर हमले की बात स्वीकार कर ली। ईरान के सीजफायर उल्लंघन के जवाब में वायुसेना ने तेहरान के पास एक रडार सिस्टम को बर्बाद कर दिया। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बीच बातचीत के बाद इजराइल अतिरिक्त हमला नहीं करेगा।

Read More at hindi.news24online.com