Jio AX6000 Router की कीमत 5,999 रुपये रखी गई है, जबकि इसकी MRP 14,999 रुपये है। इसे Amazon.in, Reliance Digital, JioMart और अन्य रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। राउटर फिलहाल व्हाइट कलर में उपलब्ध है। हालांकि ये एक “यूनिवर्सल राउटर” कहा जा रहा है, लेकिन ये सिर्फ DHCP बेस्ड ISPs के साथ ही काम करता है। यानी अगर आप BSNL या किसी ऐसे प्रोवाइडर का इस्तेमाल कर रहे हैं जो PPPoE या IPoE इस्तेमाल करता है, तो यह डिवाइस आपके लिए काम नहीं करेगी।
अब फीचर्स की बात करें तो, Jio AX6000 में क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो स्टेबल परफॉर्मेंस को बेहतर बनाता है। इसके अंदर इंटरनल एंटेना दिए गए हैं जो राउटर को कॉम्पैक्ट बनाते हैं लेकिन सिग्नल स्ट्रेंथ पर कोई असर नहीं डालते। स्मार्ट रोमिंग फीचर की मदद से ये राउटर खुद ही बैंड स्विच करता है, ताकि हमेशा बेस्ट कनेक्शन मिले। इसमें WPA3 सिक्योरिटी स्टैंडर्ड भी दिया गया है जिससे आपके नेटवर्क की सिक्योरिटी और मजबूत होती है।
एक और खास बात है कि ये डिवाइस AI Mesh Ready है, यानी आप इसे Jio True AI Mesh सिस्टम के साथ एक्सटेंड कर सकते हैं। Jio का कहना है कि ये राउटर 100 से ज्यादा डिवाइसेज को एक साथ मैनेज कर सकता है, जिसमें स्मार्टफोन, लैपटॉप, स्मार्ट टीवी, सिक्योरिटी कैमरा, वॉयस असिस्टेंट और IoT डिवाइसेज शामिल हैं। राउटर को JioHome ऐप से कंट्रोल किया जा सकता है और ऐप के जरिए IoT डिवाइसेज का ऑनबोर्डिंग प्रोसेस भी आसान हो जाता है।
Read More at hindi.gadgets360.com