Israel iran war ceasefire no country in history has targeted US military bases Iraj Elahi Iranian ambassador in India warn donald trump

Israel Iran War: ईरान और इजरायल के बीच बीते 10 दिनों से चल रही जंग के बाद सीजफायर हो गया है, जिससे मिडिल ईस्ट में शांति लौटने की उम्मीद है. ईरान ने सोमवार (23 जून 2025) की रात को कतर में अमेरिकी ठिकानों पर हमला किया और कहा कि यूएस ने हम पर जितने बम बरसाए थे हमने भी उस पर उतने ही बम बरसाए हैं. भारत में मौजूद ईरानी राजदूत इराज इलाही से बताया कि अमरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर भरोसा नहीं किया जा सकता है.

‘इजरायल ने रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया’

ईरानी राजदूत ने बताया कि इजरायल ने ईरान के खिलाफ सैन्य आक्रमण किया, जिसमें रिहायशी इलाकों, एंबुलेंस, अस्पतालों को भी निशाना बनाया गया. उन्होंने कहा कि हम अपने लोगों, राष्ट्रीय हितों और अपनी संप्रभुता की रक्षा करने को लेकर पूरी तरह गंभीर हैं. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अमेरिकी फिर से अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन करते हुए हम पर हमला करता है तो फिर से उन्हें कड़ा जवाब दिया जाएगा.

‘अमेरिका पर हमला करने की हिम्मत किसी ने नहीं की’

इंडिया टुडे से बात करते हुए ईरानी राजदूत इराज इलाही ने किसी भी देश ने अमेरिकी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की हिम्मत नहीं की, लेकिन ईरान ने ऐसा किया. उन्होंने कहा कि ईरान इजरायल की किसी भी कार्रवाई को जवाब दने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा, “इजरायल ने ईरान के परमाणु वैज्ञानिकों को निशाना बनाया. हमारे हमले को रोकने के लिए इजरायल ने न सिर्फ आयरन डोम, बल्कि कई कई अलग-अलग डिफेंस सिस्टम एक्टिव किए हुए थे फिर भी हमने अपना लक्ष्य हासिल किया.”

ट्रंप ने की सीजफायर की घोषणा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीजफायर लागू होने की घोषणा और इसे न तोड़ने की अपील की. उन्होंने कहा, “इजरायल और ईरान मेरे पास लगभग एक ही समय पर आए और बोले शांति… मुझे पता था कि अब समय आ गया है. दुनिया और मध्य पूर्व ही असली विजेता हैं. दोनों राष्ट्र अपने भविष्य में जबरदस्त प्रेम, शांति और समृद्धि देखेंगे. उन्हें बहुत कुछ हासिल करना है, और फिर भी अगर वो धर्म और सत्य के मार्ग से भटक गए तो उन्हें बहुत कुछ खोना पड़ेगा.”

Read More at www.abplive.com