नई दिल्ली। Tesla RoboTaxi की सर्विस शुरू हो चुकी है, जिसका ऐलान खुद Tesla CEO Elon Musk ने पोस्ट करके किया। इस टैक्सी की शुरुआत ऑस्टिन में हुई है और इसकी पहले सफर की कीमत 4.20 अमेरिकी डॉलर (करीब 364 रुपये) है।
पढ़ें :- Tesla Robotaxi : टेस्ला की ‘रोबोटैक्सी’ को एलन मस्क 22 जून को करेंगे लॉन्च, जानें कैसे होगी ऑपरेट
यह एक बिना ड्राइवर की टैक्सी है। Tesla Robotaxi में Full Self-Driving (FSD) टेक्नोलॉजी का यूज किया गया है, जिसकी मदद से यह टैक्सी बिना ड्राइवर के चलती है। ऑस्टिन में रविवार की सुबह इसकी शुरुआत की गई, जिसके बाद सड़कों पर कई जगह पर ये टैक्सी सरपट दौड़ती नजर आईं। इसमें कोई ड्राइवर नहीं था, जिसकी वजह से इन टैक्सियों ने कई लोगों को अट्रैक्ट किया है।
इलेक्ट्रिक व्हीकल मेकर (Electric Vehicle Maker) की तरफ से अभी इसके बारे में डिटेल्स में ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है। इस दौरान कंपनी ने कई इंफ्लुएंसर को इनवाइट किया था और इसमें सफर करने को कहा गया।
Elon Musk ने किया ये पोस्ट
Super congratulations to the @Tesla_AI software & chip design teams on a successful @Robotaxi launch!!
पढ़ें :- Trump Vs Musk : ट्रम्प से लड़ाई में मस्क के एक दिन में 3 लाख करोड़ रुपये डूबे, टेस्ला के शेयरों में 14 फीसदी की गिरावट
Culmination of a decade of hard work.
Both the AI chip and software teams were built from scratch within Tesla.
— Elon Musk (@elonmusk) June 22, 2025
ऑस्टिन की सड़कों पर करीब 10-20 Tesla Robotaxi को पेश किया है। इन टैक्सी की सबसे खास बात यह है कि यह बिना ड्राइवर के काम करती हैं. कंपनी ने इसके लिए अप्रूवल हासिल कर चुकी है।
पढ़ें :- आप आसानी से Studio Ghibli-स्टाइल इमेज और बना सकते हैं एनिमेटेड वीडियो,जानें स्टेप-बाय-स्टेप पूरा प्रोसेस
ऐसे काम करता है Robotaxi का सिस्टम
Tesla ने अपनी कार के सिस्टम में कुछ खास सेंसर, कैमरा और हार्डवेयर का इस्तेमाल किया है। इसमें कैमरा, न्यूरल नेटवर्क और ऑटोपायलट हार्डवेयर का यूज किया है। इन सभी के साथ मिलकर FSD सिस्टम काम करता है और सेफ्टी की गारंटी देता है।
ऑटोमैटिक काम करता है नेविगेशन सिस्टम
Tesla Robotaxi में नेविगेशन के लिए AI सिस्टम को इंटीग्रेट किया गया है। Tesla का AI लेन बदलने, टर्न लेने, ट्रैफिक लाइट्स पर रुकने और पार्किंग स्पॉट आदि को पहचानने में मदद करता है।
क्या अब बदल जाएगा ट्रांसपोर्ट का तरीका?
Tesla Robotaxi आने के बाद, क्या ये ट्रांसपोर्ट की दुनिया में एक क्रांति ला सकता है। दरअसल, भारत समेत दुनियाभर में टैक्सी या ट्रांसपोर्ट में सबसे बड़ी चिंता सेफ्टी की होती है। Robotaxi का ऑस्टिन में ऑपरेशन सफल रहता है तो इसे दुनिया के दूसरे देश भी फॉलो कर सकते हैं।
पढ़ें :- दुनिया का पहला AI-जेनरेटेड अखबार इटली में हुआ प्रकाशित और बंटवा भी दिया
Read More at hindi.pardaphash.com