सोने की कीमतों में आई जोरदार गिरावट, एक ही दिन में इतना सस्ता हो गया गोल्ड

Gold Rate Today: आज सोने की कीमतों में जोरदार गिरावट देखने को मिली है. इजराइल और ईरान के बीच पिछले 10 दिनों से चल रही जंग पर सीजफायर को लेकर बनी सहमति का असर देखा गया है. MCX पर गोल्ड 1273 रुपए की गिरावट के साथ 98115 पर कारोबार कर रहा है. यही हाल चांदी का भी है. वह भी 557 रुपए टूटकर 106206 पर आ गया है. 

इंटरनेशनल बाजार में टूटा सोना

सोने और चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखी गई. सोना 30 डॉलर गिरकर 3360 डॉलर प्रति औंस के पास आ गया, वहीं चांदी एक प्रतिशत फिसलकर 36 डॉलर प्रति औंस के नीचे आ गई है. इसकी वजह यह है कि निवेशक अब जोखिम वाले एसेट्स की ओर लौटने लगे हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

कल सोने के भाव में आई थी तेजी

सोने और चांदी की कीमतों में सोमवार को तेजी देखने को मिली. 24 कैरेट के सोने की कीमत बढ़कर 98,800 रुपए प्रति 10 ग्राम से अधिक हो गई और चांदी की कीमत में 1200 रुपए से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया. इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) द्वारा सुबह जारी की गई कीमतों के अनुसार, 24 कैरेट के सोने की कीमत 98,884 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है, जो कि शुक्रवार शाम को जारी कीमत, 98,503 रुपए प्रति 10 ग्राम से 381 रुपए अधिक है.

Read More at www.zeebiz.com