Jhalawar Woman Tries to Kill Husband: प्रेमी की खातिर पति को मौत के घाट उतारने की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला राजस्थान के झालावाड़ जिले से सामने आया है, जहां प्रेमी के प्यार में पागल एक महिला अपने पति पर खौलता हुआ तेल डाल दिया और फिर कमरे का दरवाजा बंद कर दिया.
रात में सो रहा पति गंभीर रूप से झुलस गया. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. हैरान करने वाली बात यह है कि सोते हुए पति पर खौलता हुआ तेल डालकर उसे मौत के घाट उतारने का अनूठा तरीका आरोपी पत्नी ने यूट्यूब पर सर्च कर सीखा था.
आरोपी महिला और पति के 4 बच्चे
यह सनसनीखेज वारदात झालावाड़ जिले के भवानी मंडी कस्बे के रामनगर इलाके का है. यहां मजदूरी करने वाले मनीष राठौर नाम के युवक की शादी कई साल पहले यूपी की सरोज के साथ हुई थी. दोनों के चार बच्चे हैं. करीब 3 साल पहले मनीष ने रामसेवक नाम के युवक को अपने घर किरायेदार के तौर पर रखा.
मजदूरी के सिलसिले में पति मनीष अक्सर बाहर रहता था. इस बीच उसे जानकारी मिली कि पत्नी सरोज का किरायेदार रामसेवक से अवैध संबंध हो गया है.
किरायेदार को निकालने पर नाराज हो गई थी पत्नी
मनीष ने पत्नी सरोज को समझाने की कोशिश की लेकिन वह कुछ भी सुनने और समझने को तैयार नहीं थी और प्रेमी रामसेवक के साथ ही रहने की जिद पर अड़ी हुई थी. इस पर कुछ महीने पहले मनीष ने किरायेदार रामसेवक को घर से निकाल दिया.
आरोप है कि पत्नी सरोज इससे नाराज हो गई और उसने पति से बोलचाल तक बंद कर दी. वह अक्सर अपने प्रेमी रामसेवक को बुलाती थी और उसके साथ घर से ही घूमने के लिए जाती थी.
घरवालों के सामने ही यूट्यूब पर देखती थी हत्या के तरीके
महिलाओं द्वारा प्रेमी की खातिर पति को मौत के घाट उतारने की खबरें वह मोबाइल पर खूब देखती थी. वह ससुराल वालों के सामने ही पति से छुटकारा पाने के वीडियो यूट्यूब पर सर्च किया करती थी. घर में मनीष और सरोज अलग-अलग रहते थे. तीन दिन पहले पति मनीष जब रात को घर में सो रहा था, तब पत्नी सरोज ने एक पतीले में तेल में पानी मिलाकर उसे खौलाया और पति पर फेंक दिया.
प्रेमी की तलाश में जुटी पुलिस
पति मनीष कहीं से मदद ना ले सके, इसके लिए उसने दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया. चीख पुकार मचने पर किसी ने बाहर से दरवाजा खोला. इस जानलेवा हमले में पति मनीष गंभीर रूप से झुलस गया है. झालावाड़ पुलिस ने इस मामले में आरोपी पत्नी को हिरासत में ले लिया है, जबकि साजिश में शामिल उसके प्रेमी रामसेवक की तलाश की जा रही है.
Read More at www.abplive.com