Srinagar Balhama 3 people have been identified for allegedly putting up American and Israeli flags in an attempt to incite public sentiments ANN

Srinagar News: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर जिले के बलहामा इलाके में सोमवार (23 जून 2025) की  देर रात एक सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया. क्षेत्र में अमेरिका और इजरायल के झंडे लगाने की घटना सामने आई है, जिसे श्रीनगर पुलिस ने जन भावना भड़काने का सुनियोजित प्रयास बताया है.

श्रीनगर पुलिस को विश्वसनीय इनपुट और इमेज के तौर पर सबूत हासिल हुए, जिनके अनुसार बलहामा में कुछ अराजक तत्वों ने विदेशी झंडे लगाकर शांति व्यवस्था को भंग करने की कोशिश की. सूचना मिलते ही पुलिस ने तकनीकी निगरानी, सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय सत्यापन के ज़रिए जांच शुरू की.

आरोपी और उनकी पहचान
पुलिस जांच में 6-7 संदिग्धों की पहचान हुई, जिनमें से लगातार पूछताछ के बाद तीन की संलिप्तता पुख्ता मानी गई है. इसमें बलहामा के रहने वाले मोहसिन अली डार, पुत्र अली मोहम्मद, बिलाल अहमद डार, पुत्र मोहम्मद यूसुफ डार और आमिर अली डार, पुत्र मंजूर हुसैन शामिल है. हालांकि, इनमें से मोहसिन और बिलाल को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि आमिर अली डार फरार है और उसकी तलाश जारी है.

कानून व्यवस्था के तहत कार्रवाई
श्रीनगर पुलिस ने बताया कि इस काम को सार्वजनिक भावना भड़काने, सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने और असामाजिक एजेंडे को फैलाने के उद्देश्य से किया गया.इस मामले में भारतीय दंड संहिता (IPC) और अन्य संबंधित कानूनों के तहत केस दर्ज कर जांच आगे बढ़ाई जा रही है.

श्रीनगर पुलिस की प्रतिबद्धता
पुलिस ने बयान में कहा कि हम किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि, सांप्रदायिक तनाव या अस्थिरता को बर्दाश्त नहीं करेंगे. बलहामा की घटना के दोषियों को कानून के अनुसार सख्त सजा दी जाएगी. स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है और आम लोगों से अफवाहों से बचने व शांति बनाए रखने की अपील की है. वहीं घटना के बाद बलहामा और आस-पास के क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो.

Read More at www.abplive.com