एमएस धोनी की टीम ने 2 पाकिस्तानी क्रिकेटर को अपनी फ्रेंचाइजी में किया शामिल, IPL 2026 से पहले मचा बवाल

भारतीय खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. लेकिन, धोनी आईपीएल में अपने फैंस का खूब मनोरंजन कर रहे हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 5 बार खिताब जीताया है. लेकिन, उनकी कप्तानी में 18वें सीसन में CSK ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया और प्लेऑफ के लिए भी क्वालिफाई नहीं कर सकी.

इस दौरान कई खिलाड़ियों ने खराब प्रदर्शन किया. जिन्हें 19वें सीजन से पहले रिलीज किया जा सकता है. वहीं IPL 2026 से पहले धोनी की टीम ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों को टीम में शामिल कर लिया है. चलिए आपको बताते हैं उन 2 पाक प्लेयर्स के बारे में…

MS Dhoni की टीम ने इन 2 पाक प्लेयर्स को टीम में किया शामिल

भारत में इंडियन प्रीमियर लीग 2026 (IPL 2026) का अगला सत्र मार्च-अप्रैल में होने की संभावना है. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए 19वें सीजन में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. लेकिन, उससे पहले CSK के द्वारा खरीदी गई टेक्सास सुपर किंग्स (Texas Super Kings) मेजर क्रिकेट लीग 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रही है. इस टूर्नामेंट में TSK के 2 पाकिस्तानी खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है. जिनका नाम मोहम्मद मोहसिन और जिया-उल-हक अपने साथ जोड़ा है.

भारतीय फ्रेंचाइजी टेक्सास सुपर किंग्स का बने हिस्सा

अमेरिका में मेजर क्रिकेट लीग 2025 (MLC 2025) का तीसरा सीजन खेला जा रहा है. जिसका फाइनल मैच 13 जुलाई को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की फ्रेंचाइजी ने टेक्सास सुपर किंग्स (Texas Super Kings) के लिए पाकिस्तान के मोहम्मद मोहसिन और जिया-उल-हक को ड्रॉफ्ट किया.

दोनों पाकिस्तानी खिलाड़ी भारतीय फ्रेंचाइजी टेक्सास सुपर किंग्स (Texas Super Kings) के साथ क्रिकेट खेल रहे हैं. हालांकि, भारत में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को BCCI ने बैन किया गया है. जिसकी वजह से पाकिस्तानी खिलाड़ियों IPL में शामिल नहीं किया जाता है. लेकिन अपनी विदेशी सिस्टर फ्रेंचाइजी में टीम के मालिक पाक खिलाड़ियों को लेने से कतराते नहीं हैं. इसका सबसे बड़ा उदाहरण चेन्नई के मालिक हैं.

MLC 2025: मोहम्मद मोहसिन का प्रदर्शन

पाकिस्तान मूल के खिलाड़ी मोहम्मद मोहसिन (Mohammad Mohsin) अमेरिका से क्रिकेट खेलते हैं. इन दिनों मेजर क्रिकेट लीग 2025 में टेक्सास सुपर किंग्स का हिस्सा है. उन्होंने इस टीम के साथ 2 मैच खेले हैं. इस दौरान बल्ले से 5 रन बनाए तो गेंदबाजी में 2 विकेट लेने में सफल रहे.

MLC 2025 आंकड़े
मैच 2 (टूर्नामेंट में)
रन 5
उच्चतम पारी 5 रन
विकेट 2
औसत गेंदबाज़ी 28.00
अर्थर (आर.ओ.) 11.20 रन/ओवर
स्ट्राइक रेट (बॉल/विकेट) हर 28 गेंद में 1 विकेट

पाकिस्तान के लिए कुछ ऐसा किया प्रदर्शन

मोहम्मद मोहसिन (Mohammad Mohsin) को अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने का मौका नहीं मिला है. उनका अब तक का क्रिकेट करियर पूरी तरह घरेलू और फ्रेंचाइज़ी लीग स्तर तक ही सीमित रहा है. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के लिए Peshawar और Khyber Pakhtunkhwa के लिए क्रिकेट खेला है.

बता दें कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 7 मैच खेले हैं. जिनकी 12 पारियों में 31.90 की औसत से 351 रन बनाए हैं. इस दौरान 1 शतक और 1 अर्धशतक जमाया. वहीं 8 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं लिस्ट ए में 7 मैचों की 5 पारियों में 70 रन बनाए हैं और 8 विकेट झटके. इनके अलावा 32 टी20 की 19 पारियों में सिर्फ 184 रन ही बना सके. इस दौरान 24 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे.

MLC 2025: जिया-उल-हक का प्रदर्शन

पाकिस्तान के बाएं हाथ गेंदबाज जिया-उल-हक साल 2023 में खेले गए पहले सीजन से टेक्सास सुपर किंग्स (Texas Super Kings) की टीम का हिस्सा है. उन्होंने इस टीम के लिए 13 मैच खेले हैं और कुल 12 विकेट अपने नाम किए है. वहीं MLC 2025 के तीसरे सीजन की बात करें तो 4 मैच खेले हैं और 3 विकेट लेने में सफल रहे. इस दौरान उनकी इकॉनॉमी 8.38 रन की रही.

MLC 2025 आंकड़े
मैच 4
विकेट 3
औसत 27.25 रन प्रति विकेट
स्ट्राइक रेट हर 19.5 गेंद में 1 विकेट
अर्थ 8.38 रन/ओवर
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/16 (3 ओवर में)

पाकिस्तान के लिए नहीं खेल सके कोई इंटरनेशनल मैच

ज़िया-उल-हक (Zia-ul-Haq) राष्ट्रीय टीम का हिस्सा तो रहे लेकिन उन्होंने कोई Test, ODI, T20I मैच नहीं खेला. पाकिस्तान के लिए सिर्फ घरेलू क्रिकेट खेलकर ही रह गए. ज़िया-उल-हक ने घरेलू क्रिकेट में लिस्ट ए में Habib Bank Limited का प्रतिनिधित्व किया तो पाकिस्तान कप (List A) में Federal Areas की ओर से खेले हैं. बता दे

वहीं करियर की बात करे तो फर्स्ट क्लास में 77 मैच खेले हैं. जिसमें 233 विकेट लेने में सफल रहे. जबकि लिस्ट ए में 81 मुकाबलों में 126 विकेट चटकाए को टी20 प्रारूप में 57 मैचों में 54 विकेट ही अपने नाम कर सके.

अंक तालिका में Texas Super Kings तीसरे पायदान पर है विराजमान

मेजर क्रिकेट लीग के तीसरे सीजन में टेक्सास सुपर किंग्स (Texas Super Kings) अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है. फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में 5 मैच खेले हैं. जिसमें 3 मैचों में जीत मिली और 2 मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा है. अंक तालिका में सुपर किंग्स 6 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर विराजमान है.

Major League Cricket 2025 Points Table
Major League Cricket 2025 Points Table

यह भी पढ़े

youtube thumb

dir=”auto” class=”html-div xexx8yu xyri2b x18d9i69 x1c1uobl x1gslohp x14z9mp x12nagc x1lziwak x1yc453h x126k92a x18lvrbx”>यह भी पढ़े : ऋषभ पंत पर लटकी बैन की तलवार, इस वजह से इंग्लैंड में इतने टेस्ट मैच से हो सकते हैं बाहर

Read More at hindi.cricketaddictor.com