pakistani celebs cheers hania amir for sardaar ji 3 diljit dosanjh getting praised amid ban

Sardaar Ji 3: पाकिस्तान की पॉपुलर अदाकारा हानिया आमिर ने दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने पर बैन लगा था दिया था. ऐसे में फिल्म के ट्रेलर में दिलजीत के साथ हानिया को देख हर कोई हैरान रह गया. पाकिस्तानी सितारे ‘सरदार जी 3’ के लिए हानिया को चीयर अप कर रहे हैं. वहीं पाकिस्तान में दिलजीत की भी खूब तारीफें हो रही हैं.

सरदार जी में हानिया आमिर को देख एक्टर फिरोज खान ने लिखा- ‘हानिया उड़ने के लिए तैयार है.’ मेहविश हयात ने पंजाबी में कहा- ‘ये हुई ना बात.’ कोमल मीर ने लिखा- ‘उफ्फ हसीन.’ एक्ट्रेस जारा अब्बास ने लिखा- ‘मैं बहुत खुश हूं और तुम पर गर्व है हानिया आमिर. हमारी सुपरस्टार हॉलीवुड में जाने के लिए तैयार है.’ 



‘इन हालात में हानिया का मूव में होना बेहतरीन…’
पाकिस्तानी एक्टर और स्क्रीन राइटर यासिर हुसैन ने इंस्टाग्राम पर ‘सरदार जी 3’ का ट्रेलर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने लिखा- ‘इंडियन मूवीज बहुत से एक्टर्स ने की है. लेकिन हानिया आमिर की फिल्म ऐतिहासिक हैसियत रखती है.’ इन हालात में हानिया का मूव में होना बेहतरीन परफॉर्मेंस होने का सबूत है. वहीं एक्ट्रेस यशमा गिल ने कमेंट किया- ‘आ जाओ और छा जाओ हानिया.’

SnapInsta

SnapInsta

 

दिलजीत दोसांझ की हो रही खूब तारीफ
भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के बैन के बावजूद ‘सरदार जी 3’ में हानिया आमिर को देखकर एक लोग दिलजीत दोसांझ को ट्रोल कर रहे हैं. वहीं पाकिस्तान में एक्टर की खूब तारीफ हो रही है. एक शख्स ने लिखा- दिलजीत ने सच में दोनों देशों के बीच चल रहे तनाव के बावजूद फिल्म रिलीज करके दिल जीत लिया है. दूसरे शख्स ने लिखा- उनसे (हानिया से) ज्यादा दिलजीत ने हिम्मत दिखाई, फिल्म रिलीज होने का समय आ गया है. जबकि उसे पता भी है कि उसके अपने देश में नहीं आएगी फिल्म. वो कितने बहादुर हैं.

सरदार जी 3' में हानिया आमिर को देख खुश हुए पाकिस्तानी सेलेब्स, दिलजीत दोसांझ की भी हो रही तारीफ

सरदार जी 3' में हानिया आमिर को देख खुश हुए पाकिस्तानी सेलेब्स, दिलजीत दोसांझ की भी हो रही तारीफ

सरदार जी 3' में हानिया आमिर को देख खुश हुए पाकिस्तानी सेलेब्स, दिलजीत दोसांझ की भी हो रही तारीफ

इसके अलावा एक शख्स ने कहा- ‘वो सही कह रहे हैं. दिलजीत दोसांझ के लिए बहुत इज्जत है, जिन्होंने इसे मुमकिन बनाया. भारत से भारी दबाव और विरोध के बावजूद हनिया आमिर को अपनी फिल्म में शामिल करने के लिए उनकी तारीफ की जानी चाहिए.’

Read More at www.abplive.com