Stock Market Closing Highlights: कमजोर ग्लोबल संकेत के चलते आज बाजार में बिकवाली देखी गई. निफ्टी 140 अंक गिरकर 24,971 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 511 अंक गिरकर 81,896 पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक 193 अंक गिरकर 56,059 पर बंद हुआ. यही हाल सेक्टोरल इंडेक्स का भी रहा. आईटी और FMCG में भारी बिकवाली देखी गई. सुबह जब बाजार खुला तब सारे सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे. वहीं मीडिया, मेटल और फार्मा सेक्टर रिकवर हो गए. इसमें जोरदार खरीदारी देखने को मिली. आज डिफेंस सेक्टर पर भी निवेशक बुलिश नजर आए. HAL से लेकर कोचिन और जेन टेक तक के शेयरों में तेजी रही. वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे कमजोर होकर 86.746 पर बंद हुआ.
Sectoral Index Performace
Nifty Ind Defence +2.3%
Nifty Capital Mkt +2.1%
Nifty PSE +0.7%
Nifty IT -1.4%
Nifty 50 Losers
Infosys -2.1%
HCL Tech -2%
L&T -2%
Hero Motocorp -1.8%
Nifty 50 Gainers
Trent +4.1%
BEL +3.1%
Hindalco +1.8%
Bajaj Finance +1.3%
Defense gainers
Mishra Dhatu +4.3%
Premier Explosives +3.2%
BEL +3.1%
Astra Micro +2.7%
सुबह से बाजार पर हावी रही बिकवाली
शेयर बाजार में आज भारी गिरावट देखी जा रही है. इसके पीछे एक बड़ा कारण इजराइल और ईरान के बीच चल रहे युद्ध में अमेरिकी की एंट्री है. इससे आज सेंसेक्स ने गिरावट के साथ कारोबार शुरू किया. सेंसेक्स 704 अंक गिरकर 81,704 पर खुला. निफ्टी 173 अंक कमजोर होकर 24,939 पर खुला. बैंक निफ्टी 420 अंक गिरकर 55,832 पर खुला. रुपया 86.59 के मुकाबले 86.76/$ पर खुला. सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आज आईटी और रियल्टी सेक्टर में भारी बिकवाली देखी गई. दोनों के इंडेक्स लगभग 1 फीसदी की गिरावट पर कारोबार करते नजर आए. हैरानी की बात ये है कि किसी भी सेक्टर में आज तेजी नहीं देखी गई. इससे यह साफ होता है कि निवेशक महायुद्ध से डरे हुए नजर आ रहे हैं.
ईरान-इजरायल युद्ध से डरा बाजार
ईरान और इजरायल के बीच चल रहे युद्ध ने अब और बड़ा मोड़ ले लिया है. अमेरिका ने सीधे इस संघर्ष में कूदते हुए ईरान के तीन प्रमुख न्यूक्लियर ठिकानों पर हमला किया है. अमेरिकी प्रशासन का कहना है कि यह हमला सुरक्षा के लिहाज से जरूरी था. पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बयान देते हुए कहा कि अगर ईरान अब भी पीछे नहीं हटा तो अगला हमला और भी बड़ा होगा.
इस हमले के बाद ईरान ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए चेतावनी दी कि वह कच्चे तेल की वैश्विक आपूर्ति को प्रभावित कर सकता है. ईरानी संसद ने रणनीतिक रूप से बेहद अहम स्ट्रेट ऑफ हॉरमुज को बंद करने की मंजूरी दे दी है. अब अंतिम फैसला देश की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद लेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
तेल कीमतों पर नहीं दिखा कोई खास असर
हालांकि इस पूरे घटनाक्रम के बावजूद अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों पर कोई खास असर नहीं दिखा है. ब्रेंट क्रूड की कीमत अभी भी 77 डॉलर प्रति बैरल के पास बनी हुई है. वहीं, सोने और चांदी की कीमतों में भी कोई बड़ी तेजी नहीं आई है. सोना लगभग 3380 डॉलर और चांदी 36 डॉलर के स्तर पर स्थिर है. भारत की ओर से भी इस संकट पर नजर रखी जा रही है. पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने स्पष्ट किया है कि भारत में तेल की सप्लाई को लेकर कोई खतरा नहीं है. उन्होंने बताया कि सरकारी तेल कंपनियों के पास पर्याप्त स्टॉक मौजूद है और स्थिति से निपटने की पूरी तैयारी है.
बाजार पर दिखा इस युद्ध का असर
बाजार पर इस युद्ध का असर भी देखने को मिला. ग्लोबल संकेत कमजोर रहे. GIFT निफ्टी 125 अंक गिरा और 25,000 के नीचे आ गया. डाओ फ्यूचर्स में 175 अंकों की गिरावट और निक्केई में भी करीब 200 अंकों की कमजोरी रही.
इसके बावजूद एफआईआई (विदेशी निवेशक) लगातार चौथे दिन भारी खरीदारी करते नजर आए. शुक्रवार को कैश सेगमेंट में करीब 8000 करोड़ और कुल मिलाकर 12500 करोड़ की नेट खरीदारी हुई. घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 23 दिनों की लगातार खरीद के बाद 3050 करोड़ रुपये की बिकवाली की.
संयुक्त राष्ट्र की आपात बैठक में रूस और चीन ने बिना शर्त युद्धविराम की मांग की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति से फोन पर बात की और कूटनीति से समाधान निकालने की सलाह दी. इस बीच कुछ कंपनियों से जुड़ी खबरें भी सुर्खियों में रहीं. BEL और Trent को आज सेंसेक्स में शामिल किया गया, जबकि Nestle और IndusInd Bank को बाहर किया गया है. AB Lifestyle Brands का आज शेयर बाजार में लिस्टिंग होगी, जो AB Fashion से डिमर्ज हुई है. वहीं एयर इंडिया को डीजीसीए ने नोटिस भेजा है. क्रू मेंबर्स की ड्यूटी तय करने में लापरवाही के चलते तीन अधिकारियों को हटाने का आदेश दिया गया है.
Read More at www.zeebiz.com