ludhiana West result election commission of india Saurabh Bharadwaj Sanjeev Arora AAP Rajya Sabha MP

पंजाब की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी ने लुधियाना वेस्ट उपचुनाव में जीत हासिल कर ली है. इस सीट से पार्टी ने राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को मैदान में उतारा. अब उनकी जीत से राज्यसभा की एक सीट खाली होगी. सवाल है कि अब यहां से आप किसे मौका देगी? इस पर दिल्ली आप के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज की प्रतिक्रिया सामने आई है.

पार्टी निर्णय लेकर किसी को भेजेगी- सौरभ भारद्वाज

सौरभ भारद्वाज ने कहा, “संजीव अरोड़ा वहां पर बहुत अच्छे कैंडिडेट थे. प्रसिद्ध थे. लुधियाना के हैं, लुधियाना में काम कर रहे थे. एक राज्यसभा सांसद के तौर पर भी काम कर रहे थे. उनको वहां पर मौका दिया गया. क्योंकि अब वो वहां पर चुनाव लड़कर जीत रहे हैं तो जाहिर सी बात है कि एक राज्यसभा सीट खाली होगी. मगर इसको इस तरह से न देखा जाए कि राज्यसभा की सीट खाली कराने के लिए संजीव अरोड़ा जी को लड़ाया गया. नैचुरली जो एक सीट खाली होगी तो पार्टी निर्णय लेकर किसी को भेजेगी. इसके अंदर और कुछ नहीं है.”



 

पंजाब की जीत भी बहुत महत्वपूर्ण है- सिसोदिया

आप आदमी पार्टी की जीत पर मनीष सिसोदिया ने कहा, “मैं कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं. गुजरात की जीत पार्टी के लिए भी महत्वपूर्ण है और गुजरात के लोगों के लिए महत्वपूर्ण है. गुजरात के लोगों के बहुत सारे मुद्दे गोपाल इटालिया जिस तेवर के साथ उठाएंगे, वो उठाने नहीं दिए गए. वो शेर हैं. गुजरात को एक आवाज मिलेगी. गुजरात के लोगों को एक आवाज मिलेगी. पंजाब की जीत भी बहुत महत्वपूर्ण है.”

मान सरका के काम पर मुहर- सिसोदिया

सिसोदिया ने आगे कहा, “पंजाब में न सिर्फ संजीव अरोड़ा जी जैसा विधायक विधानसभा में पहुंचा है. भगवंत मान जी का तीन साल का जो काम है, मान सरकार की जो तीन साल की उपलब्धियां हैं, उस पर एक तरह से जनता की मुहर है. ये हम सब के लिए बहुत खुशी की बात है.” 

Read More at www.abplive.com