indian cricket team former captain ms dhoni celebrating friend birthday video viral on 12 years of champions trophy

आज भारतीय क्रिकेट के इतिहास का एक ख़ास दिन है, एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2013) का खिताब जीता था. सोशल मीडिया पर फैंस इसके 12 साल होने का जश्न मना रहे हैं. इस बीच धोनी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, इसमें वह अपने दोस्त के साथ जन्मदिन मना रहे हैं. केक कट जाने के बाद उन्होंने कुछ ऐसा कहा, जिससे वहां खड़े सभी लोगों की हंसी छूट गई.

अचानक दोस्त के घर जन्मदिन मनाने पहुंचे एमएस धोनी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी आईपीएल के बाद सीधा रांची पहुंचे थे. कभी उनके फार्म हाउस पर मछली पकड़ते हुए फोटो आए तो कभी वो बाइक राइडिंग के मजे लेते हुए दिखे. बीती रात अचानक वह अपने दोस्त के घर उनका जन्मदिन मनाने पहुंचे. 

न्यूज18 की रिपोर्ट के अनुसार एमएस धोनी अपने टेनिस कोच काका का बर्थडे मनाने पहुंचे, जो उनके दोस्त भी हैं. वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि कैसे धोनी अपने दोस्त के पूरे परिवार के साथ साधारण तरीके से खड़े हुए हैं और सेलिब्रेशन का हिस्सा हैं. 

धोनी के जोक से सबकी छूटी हंसी

एमएस धोनी के दोस्त ने जब केक काटा तो सबसे पहले धोनी को ही खिलाना चाहा, लेकिन तभी धोनी ने कहा कि, “पहले अपनी पत्नी को खिलाओ भाई, तुम्हे घर में ही रहना है. हम तो चले जाएंगे.” इस मजाक पर वहां खड़े सभी लोग हंसने लगे.

एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने जीता था तीसरा आईसीसी खिताब

भारत ने आज ही के दिन (23 जून) 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था. धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने फाइनल में इंग्लैंड को 5 रनों से हराया था. फाइनल के हीरो रवींद्र जडेजा थे, जिन्होंने 33 रन बनाए थे और 2 विकेट लिए थे. प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट शिखर धवन थे, जिन्होंने कुल 363 रन बनाए थे. एमएस धोनी की कप्तानी में ये भारतीय क्रिकेट टीम का तीसरा आईसीसी खिताब था, इससे पहले भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 और ओडीआई वर्ल्ड कप 2011 जीता था.

Read More at www.abplive.com