Pakistan on America Airstrike: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर के साथ व्हाइट हाउस में लंच करने वाला पैंतरा फेल हो गया है. ईरान पर एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में अमेरिका को ही आंख दिखा दी. जो पाकिस्तान दो दिन पहले तक डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार देने के लिए नामित कर रहा था, उसने अमेरिका के हमले की निंदा की है.
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान के राजदूत असीम इफ्तिखार अहमद ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमलों की कड़ी निंदा की है. इस दौरान पाक राजदूत ने कहा कि इस चुनौतीपूर्ण समय में पाकिस्तान ईरान की सरकार और भाईचारे वाले लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है.
आसिम मुनीर ने ट्रंप के साथ किया था लंच
पाकिस्तान के फील्ड मार्शल जनरल आसिम मुनीर को यूएस राष्ट्रपति ट्रंप ने बीते 18 जून को व्हाइट हाउस में लंच के लिए इनवाइट किया था. इस दौरान ट्रंप ने आसिम मुनीर और पाकिस्तान की तारीफ भी की थी. इसके बाद पाकिस्तान ने राष्ट्रपति ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया था.
आसिम मुनीर से मिलकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं: ट्रंप
लंच के बाद ट्रंप ने कहा कि आसिम मुनीर से मिलकर उन्हें सम्मानित महसूस हुआ और उन्होंने भारत के साथ युद्ध में शामिल न होने के लिए उनका धन्यवाद किया. ट्रंप ने कहा, ‘मैंने उन्हें यहां इसलिए बुलाया था क्योंकि मैं युद्ध में शामिल न होने और युद्ध को समाप्त करने के लिए उनका धन्यवाद करना चाहता था. प्रधानमंत्री मोदी अभी कुछ समय पहले ही यहां से गए हैं और हम भारत के साथ व्यापार समझौते पर काम कर रहे हैं. हम पाकिस्तान के साथ व्यापार समझौते पर काम कर रहे हैं… मैं बहुत खुश हूं. दो समझदार लोग, दो बहुत समझदार लोग, ने युद्ध जारी न रखने का फैसला किया. वे दो बड़ी परमाणु शक्तियां हैं. आज उनसे मिलकर मुझे सम्मानित महसूस हुआ.’
अमेरिका ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर की एयरस्ट्राइक
अमेरिका ने 21 जून की देर रात ईरान के तीन परमाणु ठिकानों फोर्डो, नतांज और एस्फहाक पर भीषण बमबारी की. उसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिका की महान आर्मी ने ईरान के परमाणु ठिकानों को तबाह कर दिया. हालांकि बाद में ईरान की ओर से भी अमेरिकी हमले की पुष्टि हुई.
Read More at www.abplive.com