Israel Iran War: ईरान से युद्ध के बीच पेंटागन का बड़ा बयान सामने आया है। पेंटागन की तरफ से बताया गया है कि ईरान के परमाणु मिशन को पूरी तरह नष्ट कर दिए गए हैं। पेंटागन का कहना है कि ट्रंप शांति चाहते हैं। ईरान को शांति का रास्ता अपनाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि अगर ट्रंप कुछ कहते हैं तो दुनिया को उसे सुनना चाहिए।
ईरान पर हमला शासन बदलने के लिए नहीं
पेंटागन से रक्षा सचिव पीट हेसेथ ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि ईरान के परमाणु मिशन को बर्बाद कर दिया गया है। यह मिशन ईरान में शासन को बदलने के लिए नहीं किया गया था। यह सिर्फ अपने सहयोगी इजरायल की सहायत के लिए किया गया था। पीट हेसेथ ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय हितों के लिए उत्पन्न खतरों को खत्म करने लिए इस ऑपरेशन का अंजाम दिया गया है। ईरान को युद्धविराम कर शांति की वार्ता करनी चाहिए।
#WATCH | US Secretary of Defence, Pete Hegseth says “The operation President Trump planned was bold and it was brilliant. Showing the world that American deterrence is back. When this President speaks, the world should listen, and the US Military, we can back it up. The most… pic.twitter.com/5MCpSKiXj4
— ANI (@ANI) June 22, 2025
—विज्ञापन—
ट्रंप चाहते हैं शांति
पीट हेसेथ ने आगे कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप युद्ध नहीं चाहते हैं वो शांति के पक्षधर रहे हैं और युद्धविराम चाहते हैं। इसके बाद भी अगर कोई देश वैश्विक सुरक्षा के लिए खतरा बनता है तो उस पर कार्रवाई करना जरूरी हो जाता है। पेंटागन से जारी किए गए इस बयान से साफ हो गया है कि आने वाले दिनों में अगर ईरान ने शांति का रास्ता नहीं अपनाया तो यह युद्ध विनाश की तरफ जाएगा। साथ ही इस युद्ध से पूरी दुनिया प्रभवित होगी।
अमेरिका के दावे को ईरान ने बताया गलत
बता दें कि अमेरिका ने शनिवार देर रात ईरान परमाणु ठिकाने फोर्दो, इस्फहान और नतांज़ पर हमला बोला था। अमेरिका का दावा है कि उसने ईरान के परमाणु मिशन को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है। उधर ईरान के न्यूक्लियर सेफ्टी सिस्टम सेंटर ने अमेरिका के इस दावे को खारिज कर दिया है। उनका कहना है कि अमेरिका के हमले से उनके परमाणु मिशन को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है।
Read More at hindi.news24online.com