siddharth p malhotra supports deepika padukone 8 hours shift demand says kajol rani mukerji done same

Siddharth P Malhotra On 8 Hours Shift: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ बाहर हो गईं. डायरेक्टर ने दावा किया कि एक्ट्रेस 8 घंटे की शिफ्ट की डिमांड कर रही थीं. इस मामले को लेकर काफी चर्चा हुई और कई स्टार्स ने दीपिका पादुकोण की डिमांड को सही ठहराया. अब डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने भी एक्ट्रेस का सपोर्ट किया है और कहा है कि पहले भी कई एक्ट्रेसेस ऐसा कर चुकी हैं.

डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने आईएएनएस को हाल ही में एक इंटरव्यू दिया. इस दौरान उन्होंने कहा- ‘हमने पूरी फिल्म हिचकी 28 आठ घंटे की शिफ्ट में पूरी की. चाहे वो रानी (मुखर्जी) हों, बच्चे हों, कैमरामैन हों या स्पॉट बॉय, सभी ने उस समय में शूटिंग पूरी की. ऐसा कई सालों से होता आ रहा है.’

‘दीपिका कुछ नया नहीं मांग रही हैं…’
डायरेक्टर ने आगे बताया- ‘जब मैंने 2010 में काजोल के साथ शूटिंग की थी, तो वो आठ घंटे की शिफ्ट में काम करती थीं. उन्होंने साफ कर दिया था कि वो या तो सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक या सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक या रात में आठ घंटे की शिफ्ट में काम करेंगी. रानी ने भी यही किया. दीपिका कुछ नया नहीं मांग रही हैं. 

‘दीपिका पादुकोण के नाम पर पब्लिसिटी…’
सिद्धार्थ ने आखिर में कहा- ‘अगर मुझे किसी एक्टर की जरूरत है और मुझे भरोसा है कि मैं उन काम के घंटों के भीतर फिल्म पूरी कर सकता हूं, तो मैं उनके साथ दिन में 6 घंटे भी काम करूंगा. ये सिर्फ एक्टर के बारे में नहीं है. लोग सिर्फ दीपिका पादुकोण के नाम पर पब्लिसिटी पा रहे हैं. वो परिवार के लिए समय मांग रही हैं, वो क्या गलत मांग रही हैं?’

इन फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं सिद्धार्थ
सिद्धार्थ पी मल्होत्रा जुनैद खान स्टारर फिल्म ‘महाराज’ और ‘हिचकी’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. इसके अलावा उन्होंने ‘काफिर’ और ‘वी आर फैमिली’ जैसी फिल्मों का भी डायरेक्शन कर चुके हैं. 

Read More at www.abplive.com