पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम घोषित, MI और CSK को IPL ट्रॉफी जिताने वाले खिलाड़ियों को मिला चांस

IND vs PAK: क्रिकेट में सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता भारत और पाकिस्तान के बीच देखने को मिलती है। यही वजह है कि इस मैच में फैंस को किसी भी अन्य मैच से मुकाबले चार गुना ज्यादा रोमांच देखने को मिलता है। इस साल भी फैंस को यह रोमांच देखने को मिलेगा।

इस दौरान पाकिस्तान के खिलाफ भारत की टीम का भी ऐलान कर दिया गया है। टीम में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के दो खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है, जिन्होंने आईपीएल जीतने में मदद की थी। क्या है पूरा मामला, आइए जानते हैं…?

IND vs PAK के बीच 20 जुलाई को भिड़ंत

मालूम हो कि वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 की शुरुआत हो रही है। आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट में वो खिलाड़ी खेलते हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। साथ ही आईपीएल से संन्यास लेने के बाद कोई इस टूर्नामेंट में खेलने के योग्य माना जाता है।

यह टूर्नामेंट 18 जुलाई से 2 अगस्त तक इंग्लैंड की मेजबानी में खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच महामुकाबला 20 जुलाई को होने वाला है। टूर्नामेंट में भारत की टीम की बात करें तो उसका भी ऐलान हो चुका है।

युवराज सिंह को मिली कप्तानी

आपको बता दें कि पिछले साल भारत ने युवराज सिंह की कप्तानी में लीजेंड्स क्रिकेट की वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती थी। ऐसे में इस साल भी युवराज को ही कप्तानी सौंपी गई है। इसके अलावा शिखर धवन की एंट्री हुई है। मालूम हो कि धवन ने पिछले साल सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। ऐसे में वह भी टूर्नामेंट के लिए योग्य हो गए हैं।

इसलिए उन्हें भी मौका मिला है। इसके अलावा अगर अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो हरभजन सिंह, रॉबिन उथप्पा, सौरभ तिवारी, इरफान पठान, यूसुफ पठान, आरपी सिंह और अंबाती रायुडू जैसे दिग्गजों ने जगह बनाई है। ऐसे में पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ होने वाले मैच में सभी दिग्गज नजर आएंगे।

MI और CSK को IPL जिताने वाले खिलाड़ी शामिल

गौरतलब हो कि मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 बार IPL का खिताब जीता है। इन दोनों टीमों को खिताब जिताने में अंबाती रायडू और हरभजन सिंह ने अहम भूमिका निभाई है। इन दोनों खिलाड़ियों ने दोनों टीमों के साथ खेलते हुए खिताब जीता है।

2021 में CSK को खिताब जिताने में रॉबिन उथप्पा ने अहम भूमिका निभाई थी। ऐसे में यह खिलाड़ी भारत को एक बार फिर वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का खिताब जिताने में मदद कर सकता है। साथ ही वह भारत को पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ जीत दिला सकता है।

IND vs PAK वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का स्क्वाड

युवराज सिंह (कप्तान), शिखर धवन, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, सौरभ तिवारी, इरफान पठान, यूसुफ पठान, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, गुरकीरत मान, राहुल शर्मा, नमन ओझा, राहुल शुक्ला, आरपी सिंह, विनय कुमार, अनुरीत सिंह, पवन नेगी और धवल कुलकर्णी

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का कार्यक्रम

तारीख समय (IST) स्थान (स्थेडियम) मुकाबला
18 जुलाई 2025 16:30 बर्मिंघम – एजबेस्टन England vs Pakistan
19 जुलाई 2025 12:30 बर्मिंघम – एजबेस्टन West Indies vs South Africa
19 जुलाई 2025 16:30 बर्मिंघम – एजबेस्टन England vs Australia
20 जुलाई 2025 16:30 बर्मिंघम – एजबेस्टन India vs Pakistan IND vs PAK
22 जुलाई 2025 12:30 नॉर्थम्प्टन – द काउंटी ग्राउंड India vs South Africa
22 जुलाई 2025 16:30 नॉर्थम्प्टन – द काउंटी ग्राउंड England vs West Indies
23 जुलाई 2025 16:30 नॉर्थम्प्टन – द काउंटी ग्राउंड Australia vs West Indies
24 जुलाई 2025 16:30 लीसेस्टर – ग्रेस रोड England vs South Africa
25 जुलाई 2025 16:30 लीसेस्टर – ग्रेस रोड Pakistan vs South Africa
26 जुलाई 2025 12:30 लीड्स – हेडिंग्ले India vs Australia
26 जुलाई 2025 16:30 लीड्स – हेडिंग्ले Pakistan vs West Indies
27 जुलाई 2025 12:30 लीड्स – हेडिंग्ले South Africa vs Australia
27 जुलाई 2025 16:30 लीड्स – हेडिंग्ले India vs England
29 जुलाई 2025 12:30 लीड्स – हेडिंग्ले Australia vs Pakistan
29 जुलाई 2025 16:30 लीड्स – हेडिंग्ले India vs West Indies
31 जुलाई 2025 12:30 बर्मिंघम – एजबेस्टन सेमीफाइनल 1
31 जुलाई 2025 16:30 बर्मिंघम – एजबेस्टन सेमीफाइनल 2
2 अगस्त 2025 16:30 बर्मिंघम – एजबेस्टन 🔴 फाइनल

Read More at hindi.cricketaddictor.com