Sonakshi Sinha revealed middle class families skipping theatres due to high ticket prices and ott

Sonakshi Sinha On High Ticket Price: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘निकिता रॉय’ को लेकर चर्चा में हैं. उनकी फिल्म 27 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इस बीच एक्ट्रेस ने थिएटर्स में मिडिल क्लास लोगों के आने में आई कमी को लेकर बात की है. उन्होंने इसकी दो वजहें बताई हैं. 

न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए सोनाक्षी सिन्हा ने कहा कि दर्शकों के लिए एंटरटेनिंग फिल्मों की कमी नहीं है, लेकिन टिकटों की बढ़ती कीमतें और घर पर ओटीटी पर अवेलेबल कंटेंट की वजह से वे सिनेमाघरों से दूर हो रहे हैं.

‘सिनेमाघरों का खर्च आम परिवारों के लिए…’
सोनाक्षी सिन्हा ने कहा- ‘फैमिली के लिए कहानियों की कमी नहीं है, बस परिवार सिनेमाघर जा नहीं रहे. फिल्में और पारिवारिक कहानियां बन रही हैं, लेकिन कंटेंट के कई ऑप्शन ओटीटी के तौर पर अवेलेबल हैं. सिनेमाघरों का खर्च आम परिवारों के लिए बहुत ज्यादा हो गया है. यही वजह है कि लोग कम जा रहे हैं. लेकिन कहानियां और फिल्में मौजूद हैं.’

‘निकिता रॉय’ को लेकर कही ये बात
सोनाक्षी सिन्हा ने इस दौरान अपनी फिल्म ‘निकिता रॉय’ के बारे में भी बात की. उन्होंने बताया कि ये एक ऐसी फिल्म है, जो परिवार और दोस्तों के साथ सिनेमाघर में देखने का शानदार एक्सपीरियंल देगी. उन्होंने कहा- ‘ये फिल्म रोमांच और मनोरंजन से भरी है. ये दोस्तों और परिवार के साथ देखने के लिए बिल्कुल सही है.’ वहीं एक्ट्रेस ने अच्छे कंटेंट को लेकर कहा- ‘आजकल लोगों का ध्यान जल्दी भटक जाता है. कहानी ऐसी होनी चाहिए, जो शुरू से ही दर्शकों को बांधे रखे. चाहे वो थ्रिलर हो, ड्रामा हो या इमोशनल. इमोशनल अटैचमेंट जरूरी है, ताकि दर्शक आखिर तक उसके साथ बंधे रहें.’

फिल्म ‘निकिता रॉय’ की दमदार स्टारकास्ट
‘निकिता रॉय’ में सोनाक्षी सिन्हा के साथ परेश रावल, अर्जुन रामपाल और सुहैल नायर अहम किदार अदा करते नजर आएंगे. फिल्म को सोनाक्षी के भाई कुश सिन्हा ने डायरेक्ट किया है. बतौर डायरेक्टर ये कुश की पहली फिल्म है.

Read More at www.abplive.com