Nikita Rawal reveals late air india crew member Lamnunthem Singson auditioned for her reality show | अहमदाबाद प्लेन क्रैश में मारी गईं लम्नुंथेम सिंगसन पर एक्ट्रेस का खुलासा, बोलीं

Ahmedabad Plane Crash: एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर निकिता रावल ने हाल ही में अहमदाबाद प्लेन क्रैश में जान गंवाने वाली क्रू मेंबर लम्नुंथेम सिंगसन के बारे में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. निकिता ने बताया कि 26 साल की लम्नुंथेम ने हाल ही में अपकमिंग रिएलिटी शो के लिए ऑडिशन दिया था. उनकी मौत का सुनकर निकिता को बड़ा झटका लगा. उन्होंने लम्नुंथेम की फैमिली के लिए हमदर्दी भी जाहिर की.

न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए ‘गरम मसाला’ फेम एक्ट्रेस निकिता ने अपना दुख जाहिर किया. उन्होंने कहा, ‘प्लेन क्रैश की खबर ने मुझे झकझोर दिया. इतने मासूम लोगों की जान जाना दुख की बात है. जब मैंने हादसे की डिटेल्स और मरने वालों की लिस्ट देखी, तो लम्नुंथेम का नाम और तस्वीर देखकर मुझे याद आया कि वो मेरे रिएलिटी शो के ऑडिशन के लिए आई थीं.’

Ahmedabad Plane Crash: "She Wasn't Meant to Be on That Flight" - Lamnunthem  Singson Took a Sick Colleague's Place, Losing Her Life in a Tragic Twist of  Fate - The Hills Journal

‘वो शो का हिस्सा बनने के लिए एक्साइटेड थीं और…’
निकिता ने आगे कहा- ‘उनकी आंखों में गजब की एक्साइटमेंट और पॉजीटिविटी थी. वो जिंदगी में कुछ बड़ा करना चाहती थीं. ये हादसा जिंदगी की अनिश्चितता दिखाता है. 15 दिन पहले वो शो का हिस्सा बनने के लिए एक्साइटेड थीं और आज वो हमारे बीच नहीं हैं. मैं सदमे में हूं. मेरी प्रार्थना है कि ऐसा हादसा फिर कभी न हो. जान गंवाने वालों की आत्मा को शांति मिले और उनके परिवारों को ये दुख सहने की ताकत मिले.’

अहमदाबार प्लेन क्रैश में मारे गए थे 241 लोग
बता दें कि 12 जून को एयर इंडिया का प्लेन हादसे का शिकार हो गया. इस फ्लाइट एआई-171 में 242 लोग सवार थे. अहमदाबाद में टेकऑफ के तुरंत बाद प्लेन क्रैश हो गया. इस हादसे में 241 लोगों की मौत हो गई थी जिसमें से एक नाम एर इंडिया फ्लाइट की क्रू मेंबर लम्नुंथेम सिंगसन का भी शामिल है. उनकी डेड बॉडी को इंडिगो फ्लाइट से अहमदाबाद से दीमापुर लाया गया था, जहां परिवार, समुदाय के लोग और अधिकारी उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. 

Read More at www.abplive.com