Faridabad News Daughter in law murdered Case for dowry body buried in house father in law arrested ann

Faridabad Daughter In Law Murder Case: उत्तर प्रदेश के शिकोहाबाद की रहने वाली तनु की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. तनु की शादी 2023 में बड़ी धूमधाम से हुई थी और वह हरियाणा के फरीदाबाद के पल्ला इलाके में अपने ससुराल आई थी. लेकिन दो साल भी नहीं बीते थे कि 21/22 अप्रैल 2025 की रात उसके ससुर ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. फिर तनु के शव को अपने ही घर के सामने गड्ढा खोदकर दफना दिया.

यह राज तब खुला जब तनु की लाश 20 जून 2025 को जमीन से बरामद की गई. पुलिस ने ससुर भूप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन यह मामला सिर्फ हत्या तक सीमित नहीं लगता. इसमें कई सवाल उठते हैं,  क्या तनु को इंसाफ मिलेगा? क्या यह मामला दहेज का है?

पड़ोसियों ने बताई चौंकाने वाली बातें
एक पड़ोसी विद्या झा ने बताया कि बहू के आने पर वह उन्हें देखने गई थी, लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया गया. परिवार ने कहा कि अभी कोई रस्म नहीं हुई है.

एक दूसरी पड़ोसी शुभम ने बताया कि अप्रैल में जब घर के बाहर गड्ढा खोदा जा रहा था, तब उसे पानी के काम के लिए बताया गया और जगह को चारों तरफ से बंद कर दिया गया ताकि कोई देख न सके. गड्ढा भर जाने के बाद ससुर-सास ने कह दिया कि बहू घर से भाग गई है.

एक महिला पड़ोसी ने बताया कि 21 अप्रैल को गड्ढा खोदा गया और 24 अप्रैल को भूप सिंह ने कहा कि बहू भाग गई. तब लोगों को शक हुआ और उन्होंने गड्ढा खोदकर दिखाने को कहा. लेकिन ससुर ने खर्च का बहाना बना दिया और गड्ढा नहीं खोला.

शादी के बाद बना बड़ा घर
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह घर शादी से पहले छोटा था. शादी के बाद ही ऊपर के फ्लोर बनाए गए. इस घर को दहेज के पैसों से बना बताया जा रहा है. घर के पास ही इस परिवार की एक स्पोर्ट्स कंपनी भी है.

पड़ोसियों ने बताया कि गड्ढा शाम को JCB से खोदा गया और रातभर में उसे भर भी दिया गया. रास्ते को दोनों तरफ से बंद कर दिया गया था. वहीं तनु का पति अक्सर नशे में रहता था और हत्या के बाद भी सामान्य तरीके से इधर-उधर घूमता रहा.

पुलिस ने ऐसे किया खुलासा
25 अप्रैल को तनु के पति अरुण सिंह ने पुलिस में शिकायत दी कि उसकी पत्नी बिना बताए घर से चली गई है. थाना पल्ला में गुमशुदगी का केस दर्ज हुआ. लेकिन पुलिस को ससुराल वालों पर शक था.

20 जून को मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में मकान के सामने खुदाई करवाई गई और वहीं से तनु का कंकाल बरामद हुआ.

अब तक की कार्रवाई
• ससुर भूप सिंह गिरफ्तार
• शव की पहचान के लिए फोरेंसिक जांच जारी
• पति और सास से भी पूछताछ
• दहेज हत्या के एंगल से भी जांच

सवाल हैं बाकी
तनु को किस वजह से मारा गया? क्या पति भी इसमें शामिल था? क्या यह पूरी योजना पहले से बनाई गई थी? और क्या उसे दहेज के लिए मारा गया? पुलिस जांच जारी है और उम्मीद की जा रही है कि तनु को जल्द इंसाफ मिलेगा.

Read More at www.abplive.com