Meta introduces new login feature for mobile users Passkey Know how your profile will be more secure than before

Facebook Passkey: Meta ने अब Facebook यूज़र्स के लिए लॉगिन का एक नया और ज़्यादा सुरक्षित तरीका पेश किया है Passkey. यह फीचर फिलहाल iOS और Android मोबाइल डिवाइस पर शुरू किया गया है और जल्द ही Messenger ऐप में भी इसे जोड़ा जाएगा. Passkey असल में एक डिजिटल लॉगिन सिस्टम है जो पुराने पासवर्ड की जगह लेता है. इसमें यूज़र को लॉग इन करने के लिए फिंगरप्रिंट, फेस ID या डिवाइस PIN का इस्तेमाल करना होता है. यह तकनीक FIDO Alliance द्वारा विकसित की गई है जिसका मकसद ऑनलाइन अकाउंट्स की सुरक्षा को बेहतर बनाना है.

Passkey है ज्यादा सुरक्षित

Meta का कहना है कि Passkey तकनीक पारंपरिक पासवर्ड के मुकाबले कहीं अधिक सुरक्षित है. यह न केवल फ़िशिंग हमलों और क्रेडेंशियल चोरी से बचाव करती है बल्कि पासवर्ड स्प्रेइंग जैसी हैकिंग तकनीकों के खिलाफ भी काफी मजबूत साबित होती है.

कैसे काम करता है यह फीचर?

यूज़र अपने Facebook ऐप की Settings में मौजूद “Accounts Center” में जाकर Passkey को सेट कर सकते हैं. कुछ मामलों में लॉगिन करते समय भी यह विकल्प यूज़र को स्वतः मिल सकता है. एक बार Passkey सेट हो जाने के बाद, मोबाइल डिवाइस पर Facebook में लॉगिन करना और भी तेज़ और सुरक्षित हो जाएगा.

Meta का प्लान है कि आने वाले समय में Messenger, Meta Pay (भुगतान की जानकारी ऑटोफिल करने के लिए), और एन्क्रिप्टेड मैसेज बैकअप को सुरक्षित करने जैसे कई दूसरे फीचर्स में भी Passkey का इस्तेमाल किया जाएगा. हालांकि Passkey डिफॉल्ट लॉगिन ऑप्शन बन जाएगा, लेकिन जिन डिवाइस में यह सपोर्ट नहीं करता वहां यूज़र पारंपरिक पासवर्ड से भी लॉग इन कर पाएंगे.

बायोमेट्रिक डेटा को लेकर Meta की सफाई

Meta ने साफ किया है कि यूज़र के फिंगरप्रिंट या फेस डेटा जैसे बायोमेट्रिक डिटेल्स केवल डिवाइस में ही स्टोर रहते हैं और कंपनी को इनकी कोई जानकारी नहीं मिलती. इस तरह यूज़र की प्राइवेसी भी पूरी तरह सुरक्षित रहती है.

यह भी पढ़ें:

Online Scam: तेज़ कमाई के चक्कर में कारोबारी ने गंवाए ₹11 लाख, ठगों ने इस तरह बिछाया जाल, जानें बचने का तरीका

Read More at www.abplive.com