US Strikes Iran News Operation Midnight Hammer codename reveal says When Trump Speak World should Listen | ईरान पर अमेरिका ने चलाया ‘मिडनाइट हैमर’, किया कोडनेम का खुलासा, कहा

US Strikes Iran Nuclear Sites: अमेरिका ने रविवार (22 जून 2025) तड़के ईरान के तीन परमाणु ठिकानों फोर्दो, नतांज और इस्फहान पर हमले किए. डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि ईरान के परमाणु ठिकाने पूरी तरह से तबाह हो गए. इस बीच यूएस के रक्षा विभाग ने कहा कि ईरान पर जिस ऑपरेशन के तहत हमला किया गया उसका नाम मिडनाइट हैमर रखा गया है.

ईरान पर अमेरिका ने चलाया ‘मिडनाइट हैमर’

अमेरिका के रक्षा विभाग ने कहा, “राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर अमेरिका ने ईरान में तीन परमाणु सुविधाओं पर हमला किया. हमने ईरानी परमाणु कार्यक्रम को नष्ट कर दिया. मिडनाइट हैमर ऑपरेशन के तहत अपने लोगों या सेना को निशाना नहीं बनाया गया.” इसके साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ईरान अमेरिका के खिलाफ कोई भी जवाबी कार्रवाई की सोचता है तो उसे और कड़ा जवाब दिया जाएगा.

कोई दूसरा देश ऐसा नहीं कर सकता- अमेरिका

अमेरिकी रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप ने जो प्लानिंग की थी वो साहसिक और शानदार था. दुनिया ने अमेरिका की ताकत को देखा. जब राष्ट्रपति ट्रंप बोलते हैं तो दुनिया को सुननी चाहिए. धरती पर कोई दूसरा देश इस ऑपरेशन को अंजाम नहीं दे सकता था. जब राष्ट्रपति 60 दिन बातचीत के लिए कहते हैं तो इसका मतलब शांति से है. यह पुरानी सरकार का प्रशासन नहीं है. राष्ट्रपति ट्रम्प ने शांति चाहते हैं और ईरान को वह रास्ता अपनाना चाहिए.”

ईरानी सैनिकों या स्थानीय लोगों को नहीं बनाया निशाना- अमेरिका

पीट हेगसेथ ने कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप के आदेश पर अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों फोर्दो, नतांज और इस्फहान पर सटीक हमला किया. हमारे कमांडर इन चीफ से हमें जो आदेश मिला वह साफ था कि हमें ईरानी परमाणु कार्यक्रम को तबाह करना है. इसमें ईरानी सैनिकों या ईरानी लोगों को निशाना नहीं बनाया गया.”

अमेरिकी रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने कहा, “अपने पूरे कार्यकाल के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने लगातार कहा है कि ईरान को परमाणु हथियार नहीं मिलनी चाहिए. कई राष्ट्रपतियों ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को तबाह करने का सपना देखा है, लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप ने जो किया वो कोई नहीं कर पाया.”

Read More at www.abplive.com