Nashik Kumbh Preparation: नाशिक और त्र्यंबकेश्वर में 2027 में प्रस्तावित कुंभ मेले को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने तैयारियों को लेकर कमर कस ली है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के नेतृत्व में अहम बैठक हुई. इसमें नाशिक क्षेत्र में सड़क और बुनियादी ढांचे के बड़े विस्तार को मंजूरी दी गई है.
मुख्यमंत्री फडणवीस ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर नाशिक और त्र्यंबकेश्वर के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क को मजबूत करने की मांग की थी. इस क्रम में नितिन गडकरी ने संबंधित मंत्रालयों के साथ बैठक कर 8–9 सड़क परियोजनाओं को हरी झंडी दी है. नाशिक पहुंचने वाले सभी 6 प्रमुख मार्गों की मरम्मत और चौड़ीकरण का भी फैसला लिया गया है.
भीड़ 3 से 4 गुना ज्यादा, तैयारी भी उतनी ही बड़ी
राज्य के मंत्री गिरीश महाजन ने जानकारी दी कि इस बार 12 साल पहले के मुकाबले 3 से 4 गुना ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. उन्होंने कहा, ‘श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ट्रैफिक, पार्किंग और आपातकालीन सेवाओं की दृष्टि से सड़क नेटवर्क को मजबूत करना आवश्यक है. कुंभ मेला वैश्विक स्तर का आयोजन है और इसे उसी स्तर की तैयारी की जरूरत है.’
3,700 करोड़ की लागत से होगा हाईवे चौड़ीकरण
बैठक में यह तय हुआ कि नाशिक और त्र्यंबकेश्वर को जोड़ने वाले मार्गों को 4 से 6 लेन तक विस्तारित किया जाएगा. खासकर घोटी से त्र्यंबकेश्वर तक के मार्ग पर जोर दिया गया है. इस परियोजना पर करीब 3,700 करोड़ रुपये की लागत आएगी. निर्माण कार्य दो से तीन महीनों में शुरू होने की उम्मीद है.
नितिन गडकरी ने दिए सख्त निर्देश
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सभी संबंधित अधिकारियों को सड़कों के चौड़ीकरण के काम में तेजी लाने और इसे निर्धारित समयसीमा में पूरा करने के निर्देश दिए हैं. उनका साफ कहना है कि कुंभ मेले जैसे बड़े धार्मिक आयोजन में सड़कें सुगम और सुरक्षित होनी चाहिए ताकि यातायात बिना रुकावट संचालित हो सके.
बुनियादी ढांचे पर चर्चा
मुख्यमंत्री फडणवीस की अध्यक्षता में हुई बैठक में कुंभ मेले के दौरान आवश्यक बुनियादी सुविधाओं और आपातकालीन सेवाओं पर भी चर्चा की गई. राज्य सरकार का लक्ष्य है कि नाशिक कुंभ को धार्मिक भव्यता के साथ-साथ प्रशासनिक कुशलता का उदाहरण भी बनाया जाए.
Read More at www.abplive.com