Iran Israel War Video viral israel air force targets iran fighter jet and destroyed iran israel war latest news watch

Iran Israel War Video: ईरान और इजरायल में जंग के बीच इजरायली वायु सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे ईरान के एक F-14 फाइटर जेट को निशाना बनाकर सिर्फ 2 सेकेंड में पूरी तरह तबाह कर दिया गया. सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे टारगेट लॉक होते ही मिसाइल दागी गई और कुछ ही पल में फाइटर जेट आग की लपटों में बदल गया. माना जा रहा है कि यह हमला एयर-टू-एयर मिसाइल या ड्रोन हमले के जरिए किया गया है.

इजरायली वायु सेना ने एक्स पर वीडियो शेयर कर कही ये बात

इजरायली वायु सेना ने एक्स पर वीडियो शेयर कर लिखा, “इजरायली सेना ने कुछ देर पहले ईरान के बीचोंबीच वाले इलाके में तीन F-14 फाइटर जेट्स को निशाना बनाकर हमला किया और उन्हें तबाह कर दिया. इजरायली लड़ाकू विमान ईरान के कई सैन्य ठिकानों पर भी हमले कर रहे हैं.” हालांकि, अभी तक इस घटना की आधिकारिक पुष्टि ईरान की ओर से नहीं की गई है, लेकिन इजरायली सेना ने F-14 फाइटर जेट को पूरी तरह तबाह करने का दावा किया है. 

ईरान और इजरायल के बीच संघर्ष 10वें दिन भी जारी

ईरान और इजरायल के बीच संघर्ष 10वें दिन भी जारी है. AFP की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार (22 जून, 2025) को ईरान की सेना (IRGC) ने कहा है कि उन्होंने सुसाइड ड्रोन यानी आत्मघाती ड्रोन की बड़ी संख्या इजरायल पर हमला करने के लिए भेजी है. ईरानी टीवी पर सेना के प्रवक्ता अली मोहम्मद नाइनी ने बताया, “हमारे ड्रोन कई घंटों से इजरायल के अलग-अलग इलाकों की तरफ जा रहे हैं और उनके खास ठिकानों को निशाना बनाएंगे.” दोनों देशों के बीच हालात दिन-ब-दिन और बिगड़ते जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

Iran Israel War LIVE: अमेरिका की एयरस्ट्राइक से भड़का ईरान, तेल अवीव समेत कई शहरों पर दागीं मिसाइलें; इजरायली एयरलाइन ने 27 जून तक रद्द कीं उड़ानें

Read More at www.abplive.com