इस फीचर की शुरुआत सबसे पहले मार्च 2024 में WhatsApp बीटा वर्जन 2.24.x के साथ देखी गई थी, जब कुछ बीटा टेस्टर्स को स्टेटस एडिटिंग स्क्रीन पर नया म्यूजिक आइकन दिखना शुरू हुआ। उस समय WhatsApp के टेस्ट चैनल में यह बतौर A/B टेस्टिंग के तौर पर जोड़ा गया था। इसके बाद मेटा ने मई 2024 के आखिर में इस फीचर को ऑफिशियल रूप से रोलआउट करना शुरू किया। शुरुआती फेज में यह Android यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया और अब iOS यूजर्स को भी यह फीचर मिलने लगा है। कंपनी ने इसकी कोई बड़ी घोषणा नहीं की थी। ऐसे में यदि आपने अभी तक इस फीचर को नहीं आजमाया है, तो हम नीचे आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
How to Add Music to WhatsApp Status
- सबसे पहले अपने WhatsApp ऐप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करें। Android और iOS दोनों पर यह फीचर सिर्फ अपडेटेड ऐप में ही मिलेगा।
- अब WhatsApp खोलिए और नीचे की “Updates” या “Status” टैब पर जाएं।
- कैमरा आइकन या ‘Add Status’ बटन पर टैप करें और गैलरी से कोई फोटो या वीडियो चुनें।
- अब एडिट स्क्रीन पर ऊपर की ओर एक मुजिक नोट आइकन दिखेगा, इसे टैप करें।
- लाखों गानों की लाइब्रेरी में से अपना मनपसंद ट्रैक चुनें या सर्च बार में टाइप करें।
- सॉन्ग का वह हिस्सा चुनें जो आप स्टेटस में जोड़ना चाहते हैं, फोटो के लिए 15 सेकंड, वीडियो में ऐप स्टोर लिमिट तक
- सेटिंग सही लगे तो “Done” टैप करें, फिर आप टेक्स्ट या स्टिकर भी एड कर सकते हैं। आखिर में Send पर क्लिक करके स्टेटस शेयर करें।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Read More at hindi.gadgets360.com