Arjun Kapoor became hit as villain not a hero know his film Singham Again box office collection

Arjun Kapoor Films: बॉलीवुड में कई स्टार्स किड़्स ने अपने करियर बनाया है. इनमें से एक बोनी कपूर के बेटे अर्जुन कपूर भी हैं. अर्जुन ने फिल्म ‘इश्कजादे’ बड़े पर्दे पर कदम रखा था. लेकिन एक्टर की पहली ही फिल्म तो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही. लेकिन इसके बाद उनकी दो फिल्में ‘ओरंगजेब’ और ‘गुंडे’  बुरी तरह पिटी. इसके बाद उनकी एक फिल्म को छोड़कर लगातार कई फ्लॉप रही.

ये रही है अर्जुन कपूर की फ्लॉप फिल्में

फिर अर्जुन कपूर की साल 2014 में ‘टू स्टेट्स’ आई और सुपरहिट निकली. लेकिन इस फिल्म के बाद एक्टर की एक कई फिल्में एक के बाद एक फ्लॉप रही. इस लिस्ट में ‘फाइंडिंग फैनी’, ‘तेवर’, ‘मुबारकां’, ‘नमस्ते इंग्लैंड’, ‘इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड’, ‘पानीपत’ और ‘संदीप और पिंकी फरार’, ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ औसत और ‘की एंड का’, ‘कुत्ते’, ‘एक विलेन्स रिटर्न्स’ और ‘लेडी किलर’ का नाम शामिल है. ‘लेडी किलर’ को तो दर्शकों ने हिंदी सिनेमा की सबसे बकवास फिल्म बताया है.


इस फिल्म से मिला असली स्टारडम

फिर कुछ साल के गैप के बाद अर्जुन कपूर ने खुद पर कड़ी मेहनत की और पर्दे पर विलेन बनकर उतरे. ये फिल्म थी अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’. फिल्म में एक्टर खूंखार विलेन के किरदार में नजर आए. जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. अर्जुन कपूर और अजय देवगन की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन किया था.


आखिरी बार इस फिल्म में दिखे थे अर्जुन कपूर

अर्जुन कपूर आखिरी बार फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ में नजर आए थे. फिल्म में उनके साथ भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह नजर आई थी. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने भारत में 9.38 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. दुनियाभर में टोटल कमाई 12.73 करोड़ रुपये हुई. फिल्म में तीनों की तिगड़ी दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई थी.

ये भी पढ़ें –

जब रात के अंधेरे में सोनाक्षी सिन्हा पर मंडराया था काले साए का खतरा, एक्ट्रेस ने बताया खौफनाक किस्सा

 

 

 

Read More at www.abplive.com