Pakistan First AI Reporter in Urdu Starts Virtual Journalism in Country After India China

पाकिस्तान में पत्रकारिता की दुनिया में एक नया और शायद ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। देश के एक प्रमुख न्यूज चैनल ने ऐसा AI रिपोर्टर लॉन्च किया है जो पूरी तरह उर्दू में खबरें पढ़ता है, स्क्रिप्टेड बुलेटिन पेश करता है और डिजिटल रूप से इंसान जैसा दिखता और बोलता है। 92 News चैनल की इस पहल को पाकिस्तान की मीडिया इंडस्ट्री में टेक्नोलॉजी और टेलीविजन के मिलन के तौर पर देखा जा रहा है और सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी चर्चा भी हो रही है।

इस खबर की पुष्टि BloomPakistan की रिपोर्ट के जरिए हुई है, जिसमें बताया गया कि 92 News ने इस AI रिपोर्टर को अपने इंस्टाग्राम चैनल पर पहली बार पेश किया। रिपोर्टर की शक्ल, आवाज और हाव-भाव सभी कुछ इस तरह डिजाइन किए गए हैं कि पहली नजर में इसे इंसानी एंकर से अलग कर पाना मुश्किल हो जाए। चैनल की तरफ से इसे “पत्रकारिता के भविष्य” की दिशा में एक कदम बताया जा रहा है।

AI रिपोर्टर सिर्फ तैयार स्क्रिप्ट पढ़ने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह कथित तौर पर ब्रेकिंग न्यूज और अपडेट्स भी रियल टाइम में पेश कर सकता है। इसकी प्रेजेंटेशन स्टाइल प्रोफेशनल न्यूज एंकर जैसी ही है। हालांकि, इसे लेकर लोगों की राय बंटी हुई है। कुछ इसे भविष्य की जरूरत बता रहे हैं, वहीं कुछ यूजर्स और पत्रकार इससे चिंतित भी हैं, खासकर इसलिए कि क्या AI अब रिपोर्टिंग जैसे फील्ड में इंसानों को पूरी तरह रिप्लेस कर सकता है?

AI रिपोर्टर का इस्तेमाल पहली बार नहीं हो रहा है। भारत, चीन और कुवैत जैसे देशों में पहले ही AI एंकर पेश किए जा चुके हैं। लेकिन पाकिस्तान में इसे रिपोर्टिंग तक ले जाना एक नई बात है। सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या यह AI रिपोर्टर केवल स्क्रीन तक सीमित रहेगा या आने वाले वक्त में ये डिजिटल अवतार इंटरव्यू, ग्राउंड रिपोर्टिंग या लाइव इवेंट्स में भी दिखने लगेंगे।

कुल मिलाकर, AI का यह नया प्रयोग पाकिस्तान के लिए सिर्फ एक तकनीकी टूल नहीं, बल्कि मीडिया के ट्रेंड बदलने की शुरुआत भी है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि AI रिपोर्टर सिर्फ एक एक्सपेरिमेंट बनकर रह जाता है या वाकई पत्रकारिता में कुछ बदलता है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Read More at hindi.gadgets360.com