Israel Attacks Iran: इजरायल ने दावा किया है कि आईडीएफ ने शनिवार (21 जून 2025) की रात ईरान के सबसे बड़े बंदरगाह बंदर अब्बास पर हमला किया है. इसी बंदरगाह से ईरान की नेवी का हेडक्वार्टर संचालित होता है. इस हमले में शाहिद राजाई पोर्ट, बंदर लंगेह पोर्ट और शाहिद बहोनार पियर जैसे मुख्य क्षेत्रों में धमाके हुए. इजरायल का यहां पर हमला करने का मकसद सैन्य ठिकाने को तबाह करना था. न्यूज एजेंसी तस्नीम के मुताबिक, जब यहां हमला हुआ तो एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिव था.
ड्रोन युद्ध की रणनीति और व्यापक हमले
IDF प्रवक्ता ब्रिगेडियर-जनरल एफी डेफ्रिन ने बताया कि इजरायली एयर फोर्स (IAF) ने ईरान की ड्रोन कमांड चेन को व्यवस्थित ढंग से निशाना बनाया, जिससे लगभग 950 विस्फोटक ड्रोन लॉन्च होने से पहले ही नष्ट कर दिए गए. इन ड्रोन में शाहिद-136 जैसे खतरनाक UAV शामिल थे. इजरायल की तरफ से किया गया यह हमला ईरान से शुक्रवार (20 जून 2025) की रात को इजरायली क्षेत्र की ओर दर्जनों ड्रोन छोड़े जाने की प्रतिक्रिया में किया गया था.
इजरायल ने 30 फाइटर जेट से किया अटैक
शनिवार को सुबह से लेकर रात तक IAF ने मध्य और दक्षिण-पश्चिमी ईरान में कई प्रमुख ठिकानों पर हवाई हमले किए. अहवाज क्षेत्र में 30 से अधिक फाइटर जेट्स की मदद से सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया. IRGC नियंत्रित फार्स न्यूज एजेंसी ने इस बात की पुष्टि की है कि हमलों के बाद महशहर, अहवाज सहित अन्य इलाकों में विस्फोट सुनाई दिए. इसके अलावा, मार्वदाश्त, तबरीज, केरमानशाह, इस्फ़हान जैसे शहरों में भी विस्फोटों की आवाज रिपोर्ट की गई है.
शाहिद राजाई पोर्ट पर अप्रैल में भी हुए थे धमाके
यह ध्यान देना महत्वपूर्ण है कि अप्रैल के अंत में भी इसी पोर्ट पर एक बड़ा विस्फोट हुआ था जिसमें 60 से अधिक लोग मारे गए और 700 से अधिक घायल हुए थे. उस घटना के लिए इजरायल ने जिम्मेदारी से इनकार किया था, लेकिन KAN न्यूज के अनुसार यह पोर्ट IRGC-कुद्स फोर्स की यूनिट 190 की तरफ से यमन में हौथी विद्रोहियों को हथियार तस्करी के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था.
इजरायल का दावा- IRGC का एक कमांडर मारा गया
शनिवार सुबह इजरायली सेना ने एक अलग ऑपरेशन में IRGC-क्यूएफ की यूनिट 190 के कमांडर बेहनाम शाहरियारी को मार गिराया, जिससे यह स्पष्ट संकेत मिला कि इजराइल अब ईरान की सैन्य संरचना और तस्करी नेटवर्क पर सीधे तौर पर कार्रवाई कर रहा है.
Read More at www.abplive.com