Gautam Gambhir : इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर ने दो बड़े फैसले लिए। उम्मीद थी कि ये फैसले सही साबित होंगे। क्योंकि उनके द्वारा लिए गए ज्यादातर फैसले शानदार होते हैं।
लेकिन इस बार इंग्लैंड के खिलाफ गंभीर के फैसले गलत साबित हुए हैं। वो भी एक नहीं बल्कि दो। अब इस फैसले की वजह से आगामी (Gautam Gambhir) मैच में भारतीय टीम में बदलाव हो सकते हैं। आइए आपको बताते हैं वो फैसले कौन से हैं
इंग्लैंड के खिलाफ Gautam Gambhir’के दो फैसले खराब साबित हुए
आपको बता दें कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में साई सुदर्शन और करुण नायर को मौका दिया है। करुण ने 8 साल बाद वापसी की है। जबकि साई को डेब्यू का मौका मिला है।
अब उम्मीद थी कि ये दोनों खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ बल्ले से कुछ बेहतरीन पारियां खेल सकते हैं। लेकिन ये दोनों पहली पारी में बुरी तरह फ्लॉप रहे। दोनों बल्लेबाज शून्य पर आउट हो गए।
साई सुदर्शन और करुण विफल
साई सुदर्शन और करुण दोनों को बेन ने अपना शिकार बनाया है। अब बेशक इन दोनों के पास दूसरा मौका होगा जिसमें ये खुद को साबित कर सकते हैं। लेकिन अगर ये खिलाड़ी फ्लॉप होते हैं तो इसकी पूरी संभावना है।
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इन्हें बाहर करके किसी और को आजमा सकते हैं। खास तौर पर अगर भारत सीरीज में पिछड़ रहा है तो इस बात की पूरी संभावना है कि इन दोनों को बाहर किया जाए।
मैच में टीम इंडिया की स्थिति
अगर टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच चल रहे मैच की बात करें तो भारत टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरा। इस दौरान भारतीय बल्लेबाजों ने मैच में कहर बरपाया। इस दौरान कुल तीन बल्लेबाजों ने शतक जड़ा है। यशस्वी जायसवाल ने 101 रन बनाए।
शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने क्रमश: 134 और 147 रनों की पारी खेली। तीनों की बदौलत खबर लिखे जाने तक भारत ने 8 विकेट पर 460 से ज्यादा रन बना लिए हैं। टीम इंडिया का लक्ष्य फिलहाल 500 रन के आसपास रन बनाना है। लेकिन अब यह बहुत ही असंभव लगता है
Read More at hindi.cricketaddictor.com