Market This week: ईरान को दो हफ्ते की लाइफलाइन और डिप्लोमैटिक ऑप्शन के खुले होने की बात ने बाजार में जबरदस्त टर्नअराउंड दिखा है। जियोपॉलिटिकल टेंशन कम होने के बीच बेंचमार्क इंडेक्स शानदार बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहें। 20 जून को खत्म हुए हफ्ते में बीएसई सेंसेक्स 1,289.57 अंक यानी 1.58 फीसदी की बढ़त के साथ 82,408.17 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 393 अंक यानी 1.59 फीसदी की बढ़त के साथ 25,112.40 के स्तर पर बंद हुआ।
बीते हफ्ते बीएसई का लॉर्जकैप इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। Swiggy, Indus Towers, Avenue Supermarts, Mahindra and Mahindra, Trent, Waaree Energies, Bharti Airtel लार्जकैप के टॉप गेनर रहें। वहीं दूसरी तरफ Hindustan Zinc, Adani Power, Adani Total Gas, SBI Cards & Payment Services, Berger Paints India, Tata Motors, GAIL India टॉप लूजर रहा।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स बीते हफ्ते 0.4 फीसदी टूटा। Brainbees Solutions, Gujarat Fluorochemicals, Linde India, Inventurus Knowledge Solutions, Bank Of India, Punjab and Sind Bank, Tata Technologies में दबाव देखने को मिला। जबकि Aditya Birla Capital, Endurance Technologies, CRISIL, Godrej Industries, Vishal Mega Mart, Max Financial Services, Indian Hotels Company बढ़त लेकर बंद हुए।
बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 2 फीसदी गिरकर बंद हुआ। Sadhana Nitrochem, Orient Cement, Dreamfolks Services, AstraZeneca Pharma, Valor Estate, Dishman Carbogen Amcis, Concord Biotech में 12-22 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। वहीं दूसरी तरफ Sterlite Technologies, Axiscades Technologies, Aeroflex Industries, Grauer and Weil (India), NRB Bearings, Electronics Mart India, KRN Heat Exchanger and Refrigeration, Kalyani Steels, Sheela Foam, Subros, Pearl Global Industries 10-27 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।
सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो बीते हफ्ते निफ्टी का प्राइवेट बैंक इंडेक्स 1.6 फीसदी, निफ्टी ऑटो इंडेक्स 1.5 फीसदी, निफ्टी आईटी इंडेक्स 1.3 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। जबकि निफ्टी मीडिया इंडेक्स 3 फीसदी, निफ्टी फार्मा इंडेक्स 1.7 फीसदी, निफ्टी मेटल और पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.3 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ।
बीते हफ्ते Bharti Airte के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली। उसके बाद Reliance Industries, HDFC Bank, Mahindra and Mahindra का नंबर रहा। वहीं दूसरी तरफ Bajaj Finance, Tata Motors, Adani Ports and Special Economicके मार्केटकैप में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिला।
20 जून को खत्म हुए हफ्ते में एफआईआई की चार हफ्तों की बिकवाली पर ब्रेक लगाया। एफआईआई ने बीते हफ्ते 8,709.60 करोड़ रुपये की खरीदारी की जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 12,635.58 करोड़ रुपये की खरीदारी की।
भारतीय रुपए में लगातार चौथे सप्ताह भी गिरावट जारी रही। 20 जून को डॉलर के मुकाबले रुपया 50 पैसे की गिरावट के साथ 86.59 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि 13 जून को यह 86.09 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
Global markets : एसएंडपी 500 और नैस्डैक में दिखी गिरावट, ईरान-इजरायल युद्ध को लेकर निवेशक चिंतित
Read More at hindi.moneycontrol.com