Yuvraj Singh: भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह की टीम इंडिया में वापसी हुई है। वो एक बार फिर से भारतीय टीम का हिस्सा होंगे, सिर्फ ये ही नहीं वो टीम के कप्तान भी होंगे। इस टीम में शिखर धवन के साथ ही सुरेश रैना का नाम भी शामिल है। बोर्ड द्वारा युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की कप्तानी में पिछली बार टीम ने खिताब जीता था। एक बार फिर से युवराज के हाथ में टीम की कप्तानी होगी।
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले हुआ बड़ा ऐलान, 3 नहीं सिर्फ एक ही टेस्ट खेलेगा ये खिलाड़ी
Yuvraj Singh को मिली टीम इंडिया की कप्तानी!
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) एक बार फिर वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 कप्तानी करते नजर आने वाले हैं। वो इस साल जुलाई में यूनाइटेड किंगडम में होने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के दूसरे एडिशन में इंडिया चैंपियंस टीम की कप्तानी करेंगे। पिछले संस्करण में युवराज सिंह की कप्तानी में ही इंडिया चैंपियंस टीम ने खिताब अपने नाम किया था। अब एक बार फिर से वो ही टीम की कप्तानी करते नजर आने वाले हैं। टूर्नामेंट में अपनी वापसी को लेकर युवराज सिंह ने कहा कि
“मैं एक बार फिर भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए उत्साहित हूं। पहले संस्करण की जीत और अपने साथियों के साथ बिताए गए शानदार पल हमेशा मेरे दिल के करीब रहेंगे।”
टीम इंडिया में सुरेश रैना की भी होगी वापसी
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में युवराज सिंह की कप्तानी में सुरेश रैना भी खेलते नजर आए थे। इस सीजन में भी सुरेश रैना की वापसी मुमकिन है। इसी के साथ ही शिखर धवन भी टीम का हिस्सा हो सकते हैं। पहले सीजन में सुरेश रैना के साथ ही रॉबिन उथप्पा, इरफान पठान और यूसुफ पठान जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी टीम का हिस्सा थे। ये टूर्नामेंट फैंस के बीच काफी फेमस हुआ था, जिसके बाद अब दूसरे सीजन के लिए भी फैंस काफी एक्साइटेड हैं।
इवेंट को लेकर इंडिया चैंपियंस टीम के सह-मालिक सुमंत बहल ने कहा कि ‘पिछले साल पाकिस्तान को हराकर ट्रॉफी जीतना हमारे लिए किसी सपने के सच होने जैसा था। हम इस बार भी पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेंगे और खिताब की रक्षा करने के लिए उत्सुक हैं‘।
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 की टीम-
युवराज सिंह (कप्तान), हरभजन सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, युसुफ पठान, गुरकीरत मान, राहुल शर्मा, नमन ओझा, राहुल शुक्ला, आरपी सिंह, विनय कुमार, धवल कुलकर्णी।
विराट कोहली का साथी खिलाड़ी पहुंचा इंग्लैंड, टीम का हिस्सा नहीं, फिर भी रहेगा टीम के साथ
Read More at hindi.cricketaddictor.com