Iran Israel War B-2 stealth bomber aircraft departed from us ali Khamenei hiding in bunker named 3 clerics as successor know 10 big updates

ईरान और इजरायल की जंग लगातार 9 दिनों से जारी है. शनिवार (21 जून, 2025) को दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर कई हवाई हमले किए. इसी बीच यूरोपीय राजनयिकों ने परमाणु वार्ता को एक बार फिर से शुरू करने को लेकर जिनेवा में ईरानी विदेश मंत्री के साथ बैठक की.

इजरायल का साफ तौर पर कहना है कि जब तक वो ईरान के सभी परमाणु ठिकानों को नष्ट नहीं करेगा, इजरायली सेना नहीं रुकने वाली है. इसी कारण इजरायल अपने तय लक्ष्य के मुताबिक इस युद्ध में आगे बढ़ रहा है. 

ईरान इजरायल जंग को लेकर अबतक के 10 बड़े अपडेट्स

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप इजरायल-ईरान संघर्ष में शामिल होने पर विचार किए रहे हैं. इसी बीच बी-2 स्टेल्थ बमवर्षक विमान अमेरिका से उड़ान भर चुके हैं और प्रशांत महासागर की ओर बढ़ रहे हैं.

ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने अमेरिका को चेतावनी दी है कि वो इजरायल के साथ संघर्ष में शामिल न हो, नहीं तो ये सभी के लिए खतरनाक होगा.

जिनेवा में अब्बास अराघची ने यूरोपीय संघ के विदेश नीति प्रमुख और ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी के मंत्रियों के साथ बातचीत की. अराघची ने कहा जब तक इजरायल हमले बंद नहीं कर देता, ईरान अमेरिका संग बातचीत नहीं करेगा. 

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई ने बंकर में छिपकर 3 मौलवियों को संभावित उत्तराधिकारी के रूप में नामित किया.

फ़ार्स न्यूज़ के मुताबिक ईरानी पुलिस ने कहा कि पिछले हफ़्ते से अब तक इजरायली जासूसी सेवाओं से जुड़े 22 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.

ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले सप्ताह हमला शुरू होने के बाद से इजरायली हमलों में 400 से अधिक लोग मारे गए हैं.

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के वरिष्ठ सलाहकार ने शनिवार को संकल्प लिया कि ईरान संयुक्त राष्ट्र परमाणु निगरानी संस्था के प्रमुख को पद से हटा देगा.

इंटरनेट एक्सेस एडवोकेसी समूह नेटब्लॉक्स ऑर्ग ने बताया कि ईरानियों के लिए सीमित इंटरनेट एक्सेस शनिवार को फिर ध्वस्त हो गया. इजरायली हमलों के चलते पूरे ईरान में इंटरनेट शटडाउन लागू है.

फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने शनिवार को अपने ईरानी समकक्ष मसूद पेजेशकियन से फोन पर बात की. कहा कि मेरा साफतौर पर मानना है कि ईरान को परमाणु हथियार हासिल नहीं करने चाहिए. यह ईरान पर निर्भर है कि वह इस बात की पूरी गारंटी दे कि उसके इरादे शांतिपूर्ण हैं. 

दक्षिण-पश्चिमी ईरान के अहवाज़ में कई शक्तिशाली विस्फोट की सूचना मिली है, जबकि इजरायली सेना ने कहा है कि वह इस क्षेत्र में सैन्य बुनियादी ढांचे पर हमले कर रही है. 

इजरायली सेना ने शनिवार को कहा कि उसने एक बार फिर रात में इस्फ़हान में ईरानी परमाणु प्रतिष्ठान पर हमला किया, जिसमें 3 वरिष्ठ ईरानी कमांडर मारे गए.

ये भी पढ़ें:

Operation Sindhu: ‘दूतावास ने की मदद, भारत आकर मिली राहत’, ईरान से लौटे भारतीय नागरिकों ने मोदी सरकार को लेकर क्या कहा?

Read More at www.abplive.com