Rishabh Pant की शतक जड़ने के बाद कलाबाजी, फिर शुभमन को लगाया गले, ऐसे मनाया जश्न

इंग्लैंड की घरती भारतीय बल्लेबाज विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को खूब रास आती है, उनका बल्ला इंग्लैंड के खिलाफ हमेशा आग उगलता है. वहीं लींड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में ऋषभ पंत का विकराल रूप देखने को मिला. उन्होंने टेस्ट में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए टी20 वाला माहौल बना दिया.

इंग्लिश फैंस भी स्टेडियम में पंत की बल्लेबाजी देख तालिया बजाने के लिए मजबूर हो गए. ऋषभ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टेस्ट करियर की 7वीं सेंचुरी लगा दी है. पंत ने शतक पूरा करने के बाद अपना हवा में ऊंची छलांग लगाते हुए ट्रेडमार्क सेलिब्रेशन किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.,

Rishabh Pant ने इंग्लैंड के खिलाफ लगाया 5वां शतक

भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने की इच्छा जाहिर की. उनका ये फैसला भारतीय बल्लेबाजों ने पूरी तरह से गलत साबित कर दिया. भारत की और से बैक टू बैक तीन शतक देखने को मिले.

तीसरा शतक ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बल्ले से आया. जिन्होंने अपने अंदाज में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए मात्र 146 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. ऋषभ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टेस्ट करियर की 7वीं सेंचुरी है. जबकि इंग्लैंड के खिलाफ उनके बल्ले से ये 5वां शतक आया है.

ऋषभ पंत ने शतक पूरा करने के बाद हवा में लगाई जम्प

एक बड़ा मशहूर शेयर है कि मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है…किसी ने सोचा भी नहीं था कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) सड़क दुर्घटना के बाद इतना शानदार कम बैक कर सकते हैं. रोड़ एक्सीडेंट में जब उनका लिंगामेंट टूट गया था तो लोगों ने कहा था कि पंत रन लेने के लिए दौड़ नहीं पाएंगे, मगर, पंत की कंड़ी मेहनत और बीसीसीआई के स्पोर्ट से उन्होंने उन लोगों को गलता साबित कर दिया.

पंत दौड़ ही नहीं रहे हैं, बल्कि गेंद को बल्ले से उड़ा रहे हैं और खुद भी मैदान पर हवा में छलांग लगा रहे हैं. ऋषभ पंत का जैसे ही शतक पूरा हो तो उन्होंने दौड़ लगाते हुए हवा में उंची जंप लगाई और उपनी दोनो बाएं फैलाते हुए ईश्वर का शुक्रिया अदा किया. उनका पंक का ये सेलिब्रेशन ट्रेडमार्क बन चुका है, फैंस इंतजार करते हैं कि कब ऋषभ पंत शतक पूरा हो और उन्हें पंत की कलाबाजी देखने को मिले.

ऋषभ पंत ने ये बड़े रिकॉर्ड किए अपने नाम

इंग्लैंड के खिलाफ तूफानी शतक बनाने के बाद ऋषभ पंत के नाम कई बड़े रिकॉर्ड जुड़ गए हैं, उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को पूछे छोड़ दिया है. उन्होंने लीड्स में अपनी शतकीय पारी में 4 छक्के लगाए और इसी के साथ पंत के 60 सिक्सर हो चुके हैं. जबकि रोहित शर्मा के नाम 56 सिक्स दर्ज है. वहीं दूसरी ओर एमएस धोनी ने अपने 90 टेस्ट मैचों के करियर में कुल 6 शतक लगाए थे, जबकि ऋषभ पंत ने धोनी को भी पीछे छोड़ दिया है. उन्होंने अपने 44वें टेस्ट में ही सातवां शतक जड़ दिया है.

सोशल मीडिया पर VIDEO हुआ वायरल

यह भी पढ़े : KKR ने IPL 2026 से पहले किया नए स्क्वॉड का ऐलान, पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आमिर को टीम में शामिल कर चौंकाया

Read More at hindi.cricketaddictor.com